
कोतवाली में पकड़ा गया शातिर नकबजन और वाहन चोर किशन कुशवाहा,बिहारी फरार
जबलपुर ;कोतवाली थाना क्षेत्र में हुईं बड़ी नकबजनी का खुलासा करते हुए पुलिस ने शातिर नकबजन एवं वाहन चोर किशन कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया है,किशन के विरूद्ध जिला जबलपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगभग 14 अपराध पंजीबद्ध हैं ।आरोपी के कब्जे से चुराये हुए सोने एवं चाँदी के जेवरात कीमती लगभग 8 लाख 40 हजार जप्त किये हैं।
नाम पता गिरफ्तार आरोपी
किशन कुशवाहा पिता लिक्खू कुशवाहा उम्र 26 साल निवासी विनोवा भावे वार्ड कछियाना मोहल्ला थाना पनागर
फरार आरोपी ,सुमित उर्फ बिहारी दाहिया बस्ती नं. 01 गोहलपुर
यह है मामला
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली में दिनाँक 03.01.2025 को दिनेश बाजपेयी उम्र 62 वर्ष निवासी स्टेट बैंक कालोनी थाना कोतवाली ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनाँक 02.01.25 की रात्रि करीब 09.30 बजे अपने परिवार के साथ घर मे ताला लगाकर अपनी कार से घूमने के लिये निकला था। दिनांक 03.01.25 को रात 02-10 बजे घर वापस आया बाहर के गेट का ताला लगा था । उसकी नजर घर की बालकनी पर पडी, पत्नी की साड़ी बालकनी से बंधी होकर लटकती हुई दिखी, शंका होने पर अपने घर के चैनल गेट के ताले को खोलकर सीढियो से ऊपर जाकर देखा तो ऊपर बने हाँल के दरवाजे का ताला कुन्दा सहित टूटा हुआ था । अंदर पत्नी की दोनो अलमारियो की ताले टूटे हुये थे एवं लोकर का भी ताला टूटा हुआ था अलमारियो का समान बिखरा पड़ा था । अन्दर वाले कमरे की अलमारी का भी ताला टूटा हुआ था । कमरो में रखी अलमारियो मे रखे सोने के हार, दो जोड़ी कड़े , एक नथ, दो बंदी, एक पुखराज लगी अंगूठी, 10 अंगूठियां, पांच छोटी बडी चेन , 10 झुमके, एक ब्रसलेट, एक हीरा जढी सोने की अंगूठी, सोने के सभी आभूषण कुल वजनी 160 ग्राम एवं चांदी के लक्ष्मी एवं गनेण जी, सिंहासन , 10 जोडी पायल, 02 जोडी बडी पायल, 02 करधन, 50 जोडी बिछिया गायब थे। कोई अज्ञात चोर सोने चांदी के जेवर चुराकर ले गया है रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रं. अप.क्रं. 03/2025 धारा 331(4), 305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
तीसरी आंख की बजह से पकड़ा गया आरोपी
वहीं पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय (भा.पु.से.)* द्वारा घटित घटना को गम्भीरता से लेते हुए पतासाजी कर शीघ्र आरोपी की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) आनंद कलादगी (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) प्रदीप कुमार शेण्डे तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली रीतेश कुमार शिव के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोतवाली भुवन देशमुख के नेतृत्व मे थाना कोतवाली एवं क्राईम ब्रांच की टीम गठित कर लगाई गई।गठित टीम द्वारा थाना कोतवाली एवं अन्य थाना क्षेत्रो के सीसीटीव्ही कैमरो के फुटेज खंगाले गये । मिले सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर चिन्हित करते हुये किशन कुशवाहा को क्षेत्रीय बस स्टेन्ड दमोहनाका से घेराबंदी कर पकडा गया जिसे थाने लाकर पूछताछ की गई तो अपने साथी सुमित दाहिया के साथ मिलकर स्टेट बैंक कालोनी स्थित एक सूने घर के ताले तोडकर चोरी करना स्वीकार किया तथा चुराये हुये सोने चांदी के जेवर कछियाना मोहल्ला थाना पनागर स्थित निर्माणाधीन कमरे मे जमीन के नीचे कपडे के थैले मंे छिपाकर रखना बताया। आरोपी किशन कुशवाहा की निशादेही पर चुराये हुए सोने के जेवरों में से सोने के 2 गले के हार, पांचाली सेट, चार नग कंगन, चार नग गले की चेन, पांच नग अंगूठी, चार जोडी कान के टाप्स, दो नग बैंदी, एक नथ कुल वजन 96 ग्राम 48 मिलीग्राम एवं चाँदी के जेवर दो नग लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्तियाँ, एक सिंहासन, दो करधन, 12 जोडी पायल, 06 नग बिछिया, 04 कटोरी, 02 गिलास, 02 चम्मच, 02 सिंदूरदानी कुल वजनी 01 किलो 10 ग्राम 11 मिलीग्राम कुल कीमती 8 लाख 40 हजार रूपये के जप्त किये गये । शेष जेवर एवं घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकिल सुमित दाहिया के पास होना बता रहा है जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है।उल्लेखनीय है कि पकड़ा गया आरोपी किशन कुशवाहा एक शातिर नकबजन एवं वाहन चोर है जिसके विरूद्ध पनागर, गढा, लार्डगंज, मदनमहल, संजीवनी नगर, गोहलपुर, विजय नगर, मझोली, कटंगी मझगवॉ में 14 अपराध हत्या, लूट, चोरी, मारपीट, आर्म्स एक्ट एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, के अपराध पंजीबद्ध हैं। वर्ष 2017 में थाना मझगवॉ अंतर्गत रामसेवक सोनी के घर में घुसकर किराना दुकान से नगदी रूपये चोरी करते समय जाग जाने पर रामसेवक सोनी की मुंह एवं गला दबाकर हत्या कर दी थी।*
*उल्लेखनीय भूमिकाः-* शातिर नकबजन को गिरफ्तार कर चुराये हुये सोने चांदी के जेवर जप्त करने में थाना प्रभारी कोतवाली भुवन देशमुख, चौकी प्रभारी उखरी उप निरीक्षक संजय गुर्जर, उप निरीक्षक अनिल गौर, उप निरीक्षक हरिप्रसाद यादव, प्रधान आरक्षक राकेश उपमन, आरक्षक विजय यादव, रूपेश प्रजापति, अरविंद चौधरी, सूरज सिकरवार, रामकिशोर, चंदन कुमरी, महिला आरक्षक पूनम क्राईम ब्रांच के निरीक्षक श्री शैलेष मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, प्रधान आरक्षक शेष नारायण राय, आरक्षक प्रदीप तेकाम, प्रमोद सोनी, रंजीत यादव की सराहनीय भूमिका रही।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।