समाज के विकास के लिए महिलाओं का सशक्तिकरण होना अत्यंत महत्वपूर्ण

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद बहोरीबंद के द्वारा रविवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मै महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ!
उक्त कार्यक्रम मै विधायक प्रणय पांडेय शामिल हुए!
विधायक प्रणय पांडेय ने जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री समुदाय नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत बीएसडब्ल्यू एमएसडब्ल्यू कोर्स के छात्र-छात्राओं को महिलाओं के सशक्तिकरण, शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आव्हान किया कि वे अपनी प्रयोगशालाओं को गांवों में ले जाकर महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण करें और स्कूल से बाहर रह रहे बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए प्रयास करें।
महिलाओं का सशक्तिकरण समाज के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार लाकर ही महिलाओं को सशक्त बनाया जा सकता है। छात्र-छात्राएं अपनी शिक्षा का उपयोग समाज सेवा के लिए करें और गांवों में जाकर लोगों को जागरूक करें।
समाजसेवी अमित दीक्षित, रोहित गुप्ता और श्याम सुंदर सैनी ने भी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया और उन्हें इस कार्य में सहयोग का आश्वासन दिया।
इस दौरान विकासखंड समन्वयक अरविंद शाह, परामर्शदाता राम सिंह पटेल,अवधेश बैरागी, आशीष तिवारी, विनोद सिह,उमा अवस्थी,धनीराम लोधी सहित छात्र -छात्राये उपस्थित रहे ।


इस ख़बर को शेयर करें