पुलिस अनुभाग कार्यालय स्लीमनाबाद मैं नही हो रहा परिवार परामर्श केंद्र का संचालन




सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद- पुलिस अनुभाग कार्यालय स्लीमनाबाद मैं संचालित परामर्श केंद्र का संचालन बंद है ।जिससे अनुभाग के थाना स्लीमनाबाद, बहोरीबंद, बाकल,पान उमारिया व ढीमरखेड़ा के लोगो को जिला मुख्यालय स्तर अपने प्रकरणों के निराकरण के लिए लम्बी दूरी तय करनी पड़ रही है ।जिससे समय व आर्थिक समस्या दोनो बढ़ी है।
गौरतलब है की पति -पत्नी के बीच मनमुटाव से बिछड़े परिवार को एक करने परामर्श केंद्र अच्छी भूमिका निभाता था।पुलिस अनुभाग का परिवार परामर्श केंद्र स्लीमनाबाद एसडीओपी कार्यालय मैं संचालित होता था।जिससे 5 थानों के लोगो को ज्यादा लम्बी दूरी तय नही करनी पड़ती थी।
लेकिन शासन स्तर के आदेश ने लोगो की परेशानी बढा दी है।अब उन्हें अनुभाग की जगह जिला मुख्यालय जाना पड़ रहा है।गौरतलब है कि ग्रामीण अंचलों मैं परिवारिक मतभेद,पति-पत्नी के बीच मनमुटाव के प्रकरण पहले आपसी सुलह से निराकृत हो जाये, पुलिस के द्वारा प्रकरण दर्ज नही किया जाए।जिससे न्यायालय के भी चक्कर लगाने से छुटकारा मिले इस उद्देश्य से पुलिस अनुभाग मुख्यालय मैं परिवार परामर्श केंद्र खोले गए।
2 हजार से अधिक परिवार को बिछड़ने मैं निभाई भूमिका
परिवार परामर्श केंद्र स्लीमनाबाद मैं प्रकरणों के निराकरण के लिए एक समिति भी बनाई गई जो बिना किसी मानदेय के काम कर रही थी।समिति के सदस्य एडवोकेट दिनेश असाठी ने बताया कि परिवार परामर्श केंद्र मैं स्थापना वर्ष से सेवा दे रहे है वो भी निःशुल्क। 15 वर्षो से संचालित परिवार परामर्श केंद्र ने मैं 2 हजार से अधिक परिवारों को बिछड़ने से बचाने मैं कारगर भूमिका निभाई है।लेकिन अब पुलिस अनुभाग स्तर पर परिवार परामर्श केंद्र का संचालन बंद हो गया है जो अब जिले स्तर से हो रहा है ऐसे शासन स्तर से आदेश जारी हुए है।इस स्थिति मे गरीब तबके के परिवारों को जो न्याय नजदीकी केंद्र मैं मिलता था उसके लिए लम्बी दूरी तय करनी पड़ रही है।।जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को अब न्यायालय व वकीलो के चक्कर लगाना पड़ रहा है।
इनका कहना है- प्रणय पांडेय विधायक
शासन स्तर के आदेश से स्लीमनाबाद पुलिस अनुभाग कार्यालय मैं परिवार परामर्श केंद्र बंद हुआ है।क्षेत्रीय लोगो की सुविधा को देखते हुए पुनः स्लीमनाबाद मैं परिवार परामर्श केंद्र की सुविधा हो इसके लिए पुलिस अधीक्षक से चर्चा की जाएगी।















































