ड्रेगन झूला ओर जमपिंग जपाक बना मेला मैं आकर्षण का केंद्र
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – जिले के सबसे बड़े मेलो मैं शुमार बाकल का चंडी मेला इन दिनों शवाब पर है!जैसे जैसे मेला समाप्ति की ओर आ रहा है भारी भीड़ मेले मैं उमड़ रही है!विभिन्न प्रांतो से व्यापारी यहाँ आकर अपना व्यवसाय कर रहे है!ग्राम पंचायत द्वारा लगाए जाने वाले मेले मैं व्यवस्था के इंतजाम भी ग्राम पंचायत के द्वारा पुख्ता किये गए है!
10 दिवसीय मेले मैं जहाँ लोगों के मनोरंजन के लिए विभिन्न तरह के हवाई झूले लगाए गए है!वहीं ड्रेगन झूला, मिकी माउस, जमपिंग जपाक सहित अन्य मनोरंजन के साधन बच्चों से बडो के लिए आकर्षण का केंद्र बने है!बड़े व्यापारियों मैं कपड़ा व्यवसाय,फर्नीचर, बर्तन व्यापारियों द्वारा आकर्षक आइटमों की प्रदर्शनी एवं विक्रय केंद्र खोला गया है!गौरतलब है कि बाकल चण्डी मेला की शुरुआत 29 दिसम्बर से हुई थी, जो 5 जनवरी तक चलेगा!बाकल चंडी मेला को लेकर वर्ष भर लोगों को इंतजार रहता है!मेले मैं शादी -विवाह एवं बड़े कार्यक्रमों के लिए क्षेत्रीयजनो द्वारा खरीददारी की जाती है!
विधायक भी पहुँचे बाकल मेला
बुधवार को नूतन वर्ष के आगाज पर बाकल मेला मैं विधायक प्रणय पांडेय भी पहुँचे!जहाँ विधायक ने हवाई झूला, ड्रेगन झूला का आनंद लिया!साथ ही लोगों ने भी विधायक से भेंट की ओर नूतन वर्ष की बधाइयां दी!विधायक ने व्यापारियों से भी चर्चा की ओर सरपंच बाकल को कहा कि मेला मैं किसी भी प्रकार अव्यवस्था न हो साथ ही किसी भी वाद विवाद उतपन्न न हो इसके लिए मेला की निगरानी कड़ाई से करें व पुलिस की सहायता ले।इस दौरान नायब तहसीलदार आदित्य प्रसाद द्विवेदी,सरपंच मनोज पटेल,भाजपा मंडल अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल ,भाजपा जिला महामंत्री राजेश चौधरी,रोजगार सहायक दीपक दुबे, कमलेश सेन सहित अन्य जनो की उपस्थिति रही!