भवसागर से पार लगाती है भागवत- डॉ स्वामी मुकुंददास,देखें वीडियो

इस ख़बर को शेयर करें

दीपांशु शुक्ला जबलपुर : शिवनगर जैन मंदिर के निकट चल रही श्रीमद् भागवत कथा में कथा मनीषी डॉ० स्वामी मुकुंद दास जी महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा पंडाल में उपस्थित श्रद्धालुओं को भागवत कथा का रसास्वादन कराते हुए कहा की श्रीमद्भागवत भवसागर से पार लगाने वाला अनमोल ग्रंथ है जिसने भी इस ग्रंथ का मर्म समझ लिया और अनुसरण कर लिया उसका कल्याण निश्चित है।

प्राणी भक्ति के द्वारा परमात्मा को पाकर परमात्मा के अंश रूप बन सकता है प्रभु भक्ति ही जीवन का सार है प्रभु भक्ति के बिना व्यक्ति का जीवन व्यर्थ है श्रीमद् भागवत कथा में भगवान कृष्ण का सत्कर्म और प्रेम का संगम है। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनमानस के साथ ही दूर-दराज से लोग भागवत कथा को श्रवण करने पहुंचे ।

यशपाल सिंह राजपूत मधुर विश्वकर्मा ने मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी श्रोतागण खुशी से झूम उठे कथा प्रारंभ के पूर्व श्रीमती मीरा सिंह राजपूत प्रकाश प्रिया चौहान ने व्यास पीठ का पूजन अर्चन किया पंडित छबिलाल तिवारी के मंत्रोचारण से सारा वातावरण गूंजायमान हो गय। इस दौरान डा० अरुण मिश्रा, दीपांशु शुक्ला भोले सिंह अनूप सिंह चौहान मोहन सिंह प्रमोद सिंह सत्यम मिश्रा सत्यम गौतम नेपाल सिंह राजपूत नितिन नेमा एड० श्रीमती ललिता चौहान श्रीमती संध्या दुबे ज्योती ममता की उपस्थिति उल्लेखनीय रही मंच संचालन आचार्य पंडित प्रदीप तिवारी ने किया।

 


इस ख़बर को शेयर करें