सिहोरा के दर्शनी में फांसी लगाकर महिला ने कर ली आत्महत्या,ससुराल पक्ष पर लगे गम्भीर आरोप

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली महिला के परिजनों का आरोप है की पति सास ससुर ने इतना प्रताड़ित किया कि उनकी बेटी को दो मासूम बच्चों को छोड़कर आत्मघाती कदम उठाना पड़ा ।

ये है मामला 

मामला सिहोरा थाना क्षेत्र के दर्शनी टोला का है जहाँ पर शनिवार की दोपहर 3 बजे के लगभग संगीता राय पति अवधेस राय उम्र 25 वर्ष ने दीवाल में लगी लोहे की राइड में गमछा का फंदा बनाकर फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली,वहीँ सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजते हुए मर्ग कायम कर मामले की जांच सुरु कर दी है।

 

महिला के परिजनों ने लगाए गम्भीर आरोप 

वहीँ बताया जा रहा है 8 साल पहले साल 2016 में सामाजिक रीति रिवाज से ग्राम कटरवार थाना मझौली जिला सीधी निवासी अंजनी जायसवाल की बेटी से दोनों का विवाह हुआ। लड़की के परिजनों ने अपनी हैसियत के हिसाब से दहेज और बाकी सामान दिया।संगीता के पिता अंजनी जायसवाल भाई भैयालाल जायसवाल और मामा संत कुमार जायसवाल ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को दामाद अवधेश ससुर रामस्वरूप और सास विगत तीन माह दहेज कम लाने ने पर शारीरिक मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थे, साथ ही उसे पर किसी दूसरे के साथ प्रेम संबंध होने का आरोप लगाकर मारते-पीटते थे जिसकी जानकारी संगीता ने अपनी  मां कृष्णा बाई को कई बार फोन पर दी थी।

परिजनों ने थाने में किया हंगामा

वहीं रविवार की सुबह मृतका के परिवार वाले और गांव के लोग बड़ी संख्या में सिहोरा थाने पहुंचे और जमकर हंगामा किया उनका आरोप था कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई और उसके बाद उसे फांसी पर लटका दिया गया। मृतका के परिजन दामाद सास और ससुर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने को लेकर काफी देर तक हंगामा करते रहे। बाद में पुलिस द्वारा परिजनों को समझाइए दी गई की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में संगीता की मौत के वास्तविक कर्म का खुलासा हो जाएगा और इस आधार पर नियम अनुसार कार्रवाई होगी इसके बाद परिजनों का गुस्सा शांत हुआ। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मामले को जांच में लिया है।

इनका कहना है,मृतिका के परिजनों द्वारा ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं,फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है,

थाना सिहोरा उपनिरीक्षक ,उमलेश तिवारी

 

 


इस ख़बर को शेयर करें