घबराएं नहीं, टीबी लाइलाज बीमारी नहीं है,इसका होता है इलाज
सुग्रीव यादव बहोरीबंद – टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 100 दिवसीय नि-क्षय अभियान की शुरुआत शनिवार को बहोरीबंद विकासखंड मे हुई!शुभारम्भ कार्यक्रम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहोरीबंद मे आयोजित हुआ!बीएमओ डॉ आनंद अहिरवार ने कहा कि उक्त अभियान 24 मार्च 2025 तक चलेगा!अभियान के तहत कुपोषित बच्चे, एचआईवी पॉजिटिव एवं डायबिटीज रोगियों सहित धूम्रपान एवं शराब का सेवन करने वाले और 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों की घर-घर जाकर जांच की जाएगी! जांच में क्षय रोग से संक्रमित पाए जाने पर उनका समुचित उपचार किया जाएगा!बीपीएम डॉ.अरुण शुक्ला ने बताया कि टीबी रोगी से हाथ मिलाने से नहीं होता बल्कि हवा के जरिए फैलता है!घबराएं नहीं, टीबी लाइलाज बीमारी नहीं है,इसका इलाज होता है!एक सप्ताह तक खांसी ठीक नहीं होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में जांच कराना चाहिए!जो मरीज टीबी रोग से ग्रसित है, वे 6 महीने का पूरा इलाज लें!खाने में प्रोटीन की सामग्री का अधिक सेवन करें, जिससे वे जल्दी स्वस्थ हो सकेंगे!उन्होंने बताया कि अस्पतालों में टीबी की विश्वसनीय जांच व सम्पूर्ण इलाज की सुविधा उपलब्ध है!जैसे ही आपको टीबी के लक्षण दिखे, घबराएं नहीं!सीधे निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र पर जाएं और डॉक्टर से सलाह व मुफ्त में दवा लेकर इसका सेवन शुरू करें!अधिक से अधिक लोग टीबी के लक्षणों के बारे में जानें और अपने आसपास रहने वाले लोगों में यदि कोई लक्षण दिखे तो जांच के लिए प्रेरित करें!बीसीएम डॉ. राबिन गुप्ता ने बताया कि यह अभियान 24 मार्च 2025 विश्व क्षयरोग दिवस तक चलेगा!टीबी जैसे घातक रोग से लोगों को निजात दिलाने और इस बीमारी से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए क्षेत्र की बस्तियों और ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों को इस बीमारी से बचाव के प्रति जागरूक किया जाएगा!
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी -कर्मचारियों की उपस्थिति रही!
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।