14 जलाशयों से किसानों को रबी सिंचाई के लिए मिलेगा पर्याप्त पानी,18 हजार एकड़ मैं खेतो मैं लहलहायेगी रबी सीजन की फसलें
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद- रबी सीजन का कृषि कार्य शुरू हो चुका है।कृषक खेतो को तैयार करने के साथ जुताई व बोवनी कार्य शुरू कर दिए है।वही कृषि विभाग के द्वारा भी बहोरीबंद विकासखण्ड के लिए रबी सीजन के लिए 28 हजार हैक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है।इस बीच रबी सीजन के लिए किसानों को फसलों के लिए सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता हो सके ,इसके लिए जल संसाधन विभाग ने विकासखंड की 14 जलाशयों से पलेवा कार्य व सिंचाई के लिए पानी माइनर नहरों से छोड़ दिया गया!जिससे किसान पलेवा व सिंचाई करने मै जुट गए है!बहोरीबंद विकासखण्ड के 14 जलाशयों से 18 हजार एकड़ की फसल सिंचित होगी।
बहोरीबंद , सकरवारा, खलरहा,छपरी, मसन्धा,रामपाटन,जुझारी, शांतिनगर,बंदरचुआ, देवरी,कौड़िया, रुपनाथ, कलरहाई, सलैया व हिनौती जलाशय से किसानों को पर्याप्त मात्रा मे सिंचाई के लिए पानी मिलेगा।जिससे खेतो मैं रबी सीजन की फसलें लहलहाएगी।वही किसानों का कहना है कि खरीफ सीजन मैं वर्षा पर्याप्त मात्रा मे होने से खरीफ सीजन की खेती भी अच्छी हुई है जिससे उत्पादन सही हुआ है।हालांकि बीच मे भूरा माहू रोग लगने से उत्पादन प्रभावित जरूर हुआ है!साथ ही अब रबी सीजन मैं भी गेंहू की खेती का उत्पादन अच्छा हो इसके लिए पानी की उपलब्धता जरूरी है।
14 जलाशयों से छोड़ा गया पानी–
जल संसाधन विभाग के उपयंत्री एल एन तिवारी ने बताया कि बहोरीबंद विकासखंड मे जिन 14 जलाशयों से रबी सीजन फसल सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता किसानों को दी जानी है उसके लिए जल संसाधन विभाग की ओर से सभी 14 जलाशयों से पानी छोड़ दिया गया है!
जो माइनर नहर के माध्यम से खेतों तक पहुंचेंगा!
इन 14 जलाशयों से सिंचाई के लिए तीन बार व जरूरत पड़ी तो चार बार सिंचाई के लिए पानी छोड़ा जायेगा!
इनका कहना है- एल एन तिवारी उपयंत्री जल संसाधन विभाग बहोरीबंद
बहोरीबंद विकासखण्ड मैं रबी सीजन की सिंचाई के लिए 14 जलाशयों से 18 हजार एकड़ फसल सिंचित होगी व किसानों को पर्याप्त पानी मिलेगा।
14 जलाशयों से किसानों की मांग पर पानी पानी सिंचाई के लिए माइनर नहरों मैं छोड़ दिया जाएगा!