शराब पीने के लिए रुपये न देने पर मारपीट,चलाई पिस्टल,कार के तोड़ दिए कांच

ये है पूरा मामला
मामला ओमती थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना ओमती में दिनंाक 30-11-24 की रात्रि प्रियांशु सोनकर उम्र लगभग 17 वष्र्ा निवासी भरतीपुर ने रिपोटर् दजर् कराई कि सेंट पाल स्कूल में कक्षा 11 वीं में पढ़ता है दिनंाक 30-11-24 को मित्र हषुर् ने कलावा क्लब बराट रोड नेपियर टाउन में दोस्तों साथ पाटीर् मे इनवाईट किया था वह अपने मित्र ओम सोनकर , अभिषेक वमार्, सिद्धांत के साथ कलावा क्बल में डंास कर रहा था। लगभग 4-30 बजे अंशुल केवट शराब पीकर आया और उससे शराब पीने के लिये एक हजार रूपये मांगने लगा , उसने कहा कि तुमने अधिक शराब पी ली है एवं पैसे देने से मना किया तो गाली गलौज करने लगा, उसने गालियां देने से मना किया तो उसकी कालर पकड़कर दो तीन थप्पड़ मारे, ओम ने आकर बीच बचाव किया तो वह कलावा क्लब से निकलकर अपने दोस्तों के साथ नीचे आ गया जहंा पर शिवा उफर् कात्र्िाक सोनकर, प्रफुल्ल सोनकर नीचे मिले तभी पीछे से अंशुल केवट, प्रणय दुबे उफर् बिट्टू और हषर् यादव भी वहां आ गये और उसे मारपीट करने लगे कातिर्क ने मना किया तो कातिर्क केा भी लकड़ी के बत्ते से कान के पास मारा प्रणय दुबे उफर् बिट्टू और हषर् यादव भी उसके साथ मारपीट करने लगे और अंशुल केवट ने पिस्टल जैसी चीज चलाया जिससे तेज आवाज आयी तो हम लोग डरकर वहंा से भागने लगे प्रफुल्ल अपनी ब्लेक शिफ्ट से रसल चौक की ओर भागा तो उन्हौंने पीछा कर रसल चैक के पास बेसबाल से कार के कांच फोड़ दिये और हमें जान से मारने की धमकी दिये। रिपोटर् पर धारा 296, 125, 119(1), 324(4), 351(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
गिरफ्तारी के लिए टीम गठित