
उड़ीसा के चोरों ने जबलपुर में दिया था चोरी की घटना को अंजाम,ऐसे हुआ खुलासा
जबलपुर : भेडाघाट थाना अंतर्गत हुई ज्वेलर्स की दुकान में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने चुराये हुये सोने चांदी के जेवर एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल कीमती 27 लाख 50 हजार रूपये के जप्त करते हुए कार्यवाही की है।गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मंे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाआंे पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।
ये आरोपी गिरफ्तार
वहीं गिरफ्तार आरोपियों में दास सुरेश पिता दास माधव उम्र 40 साल निवासी ग्राम पाकलापल्ली थाना आस्का जिला गंजाम (उडीसा)
ये है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना भेड़ाघाट में दिनांक 27-9-24 को शाम मनोज सोनी उम्र 37 वर्ष निवासी दुर्गा कालोनी भेड़ाघाट चोराहा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी भेड़ाघाट चोराहे के पास पायल ज्वेलर्स के नाम से दुकान है जिसका संचालन करता है वह अपने घर से जाने के लिये सुवह 11-55 बजे अपनी सीडी डीलक्स मोटर सायकल से निकला था तथा उसने अपने साथ एक काले कलर का थैला रखा था जिसमें सोने चांदी के गहने थे मोटर सायकल में सामने की तरफ थैला रखा था तथा वह अपनी दुकान लगभग 12 बजे दोपहर में पहुचा था उसके बाद वह अपना थैला अपने साथ लेकर अपनी दुकान के सामने वाले षटर के पास गया षटर का लॉक खोलते हुये शटर को उपर किया एवं गहनों से भरे थैले सहित अंदर प्रवेश किया उसके बाद उसने काउण्टर के उपर अपना गहनों से भरा थैला रखा तथा काउण्टर के सामने वाले षटर का लॉक खोलने लगा, उसकी दुकान के सामने चाट फुल्की का ठेला लगाने वाले सचिन पटैल ने लगभग 12-05 बजे बताया कि तुम्हारी दुकान से कोई व्यक्ति थैला लेकर भागा है उसने देखा कि उसकी ज्वेलरी से भरा हुआ थैला उसके काउण्टर पर नहीं था सचिन पटेल ने बताया कि कोई अज्ञात चोर से थैला उठाकर चोरी कर पल्सर मौटर सायकल से एक अन्य व्यक्ति के साथ भाग रहा था, उसने कार से उक्त चोर का पीछा सहजपुर टोल नाके तक किया किन्तु अज्ञात चोर तथा थैले में रखे हुये ज्वेलरी का पता नहीं चला। रिपेार्ट पर अपराध क्रमंाक 436/24, धारा 303(2), 332(सी) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सोनाली दुबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुनील नेमा के मार्ग दर्शन एवं थाना प्रभारी भेडाघाट पूर्वा चौरसिया के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
ऐसे हुआ खुलासा
वहीं दौरान विवेचना के लगभग 150 कि.मी. के दायरे में 100 से अधिक सीसीटीव्ही के फुटेज ख्ंागाले गये, मिले सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर पतासाजी करने पर ज्ञात हुआ कि संदेही ग्राम पाकला पल्ली थाना आस्का जिला गंजाम उडीसा राज्य के है। टीम उडिसा रवाना की गयी। मुखबिर के बताये स्थान आस्का के स्थानीय स्टाफ की मदद से फुटेज दिखाकर पतासाजी करने पर संदेहियो की पहचान दास कैलाश, जय चंदू, जीे प्रेम एवं दास सुरेश के रूप में हुई जिनके सकूनत पर दबिश दी, दास कैलाश, जय चंदू, जीे प्रेम भाग गये, दास सुरेश भी मोटर सायकिल से भागने की फिराक मे था जिसे घेराबंदी कर पकडा, जिससे विस्तृत पूछताछ करने पर संदेही दास सुरेश द्वारा अपने अन्य तीन साथी दास कैलाश, जय चंदू ,जी. प्रेम के साथ मिलकर पायल ज्वेलरी भेङाघाट मे रैकी कर सोने चांदी के जेवरात से भरा बैग चोरी कर ले जाना तथा चारों के द्वारा जिला मण्डला नैनपुर पिण्डरई स्थित खिरखिरी मे लिये गये किराये के मकान रखना बताते हुये बताया कि सारे जेवरातों को कुछ महिने बाद बेचने उपरांत पैसो का बटंवारा आपस में किया जाता । जेवरात का काला बैंग किराये के मकान मे गड्ढा करके रख दिया था तथा कुछ जेवरात खिरखिरी के जंगल में भी मिटटी में खोदकर छिपा दिया था एवं कुछ जेवरात चारों पाकलापल्ली लेकर चले गये थे जो उसके अन्य तीन साथियों के पास में हैं । आरोपी की निशादेही पर ग्राम खिरखिरी के किराये के मकान मे गढढे में छिपाकर रखे एक काले कलर के बैग में रखे सोने चांदी के जेवरात तथा घटना में प्रयुक्त होण्डा शाईन मोटर सायकिल कीमती लगभग 27 लाख 50 हजार रूपये के जप्त करते हुये आरोपी को प्रकरण में विधिवत गिरफतार करते हुये अन्य 3 फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* ज्वेलर्स की दुकान से जेवरों का बैग चुराने वाले आरोपी को पकड़ते हुये चुराये हुये सोने चांदी के जेवर जप्त करने में थाना प्रभारी भेडाघाट पूर्वा चौरसिया, सहायक उप निरीक्षक संदीप पटेल, प्रधान आरक्षक दिनेश डेहरिया, आरक्षक हरि सिंह, हरीश डेहरिया एवं थाना चरगवां के प्रधान आरक्षक कैलाश पटेल, आरक्षक राजेश मेहरा, थाना बरगी के आरक्षक संजू जंघेला, मंगल की सराहनीय भूमिका रही हैं ।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।