कुंडम में सड़क किनारे खड़े युवक को कार ने मारी टक्कर,इलाज के दौरान युवक की मौत

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :कुंडम में कार की टक्कर से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया गया जहां पर युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

ये है मामला 
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना कुण्डम मेें दिनंाक 29-10-24 की रात्रि में सड़क दुघर्टना में घायल केा उपचार हेतु शासकीय अस्पताल कुण्डम लाये जाने की सूचना पर पहॅुची पुलिस को देव सिंह उटियाम उम्र 35 वषर् निवासी ग्राम तिलसानी तालाब मोहल्ला कुण्डम ने बताया कि धमेर्न्द्र उटियाम उसके बडे़ भाई शंकर सिंह का बेटा है धमेर्न्द्र की पत्नी रजनी की डिलेवरी दिनंाक 28-10-24 को सरकारी अस्पताल तिलसानी मे हुयी थी धमेर्न्द्र साथ में इलाज करवा रहा था दिनंाक 29-10-24 को रात्रि लगभग 8-9 बजे वह एवं उसके परिवार के सदस्य उसके बडे भाई शंकर भाभी सरस्वती , ज्ञान सिंह , बहू रजनी को देखने तथा खाना लेकर तिलसानी अस्पताल आये थे तभी धमेर्न्द्र अस्पताल में हनुमान जी की तरफ पैदल जा रहा था हम सब लोग अस्पताल के सामने रोड किनारे खड़े थे धमेर्न्द्र अस्पताल से थोडी दूर पहुॅचा ही था कि फिफरी ग्राम की तरफ से आ रही कार क्रमांक एमपी 20 जेड एम 4778 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये धमेर्न्द्र को सामने से टक्कर मार दिया जिससे धमेर्न्द्र रोड़ पर गिर गया वह चिल्लाया आवाज सुनकर हम सभी लोगों के पास जाकर देखा धमेर्न्द्र को सिर, दाढी, एवं शरीर में चोटें आयीं थी कान से खून निकल रहा था बहोश हो गया था उसने 108 एम्बुलेंस को सूचना देकर बुलाया एवं धमेर्न्द्र को उपचार हेतु सीएचसी कुण्डम लेकर आये जहां डाक्टर ने चैक धमेर्न्द्र उटियाम उम्र लगभग 30 वषर् की को मृत घोषित कर दिया।वहीँ रिपोटर् पर पुलिस ने धारा 106 (ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 


इस ख़बर को शेयर करें