65  लाख रुपये की लागत राशि से रैपुरा मैं बनेगा उपस्वास्थ्य केंद्र

इस ख़बर को शेयर करें

 

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – ग्रामीण अंचलों मैं ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके।इसके लिए सरकार के द्वारा उपस्वास्थ्य केंद्र खोले जा रहे है।इससे आसपास के लोगो को छोटी-छोटी बीमारी का इलाज कराने ब्लॉक व जिला मुख्यालय नही जाना पड़ेगा।ग्राम पंचायत रैपुरा के ग्रामीणों को भी गांव स्तर पर अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।उक्त बातें बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडेय ने सोमवार को रैपुरा उपस्वास्थ्य केंद्र के भूमिपूजन कार्यक्रम मैं कही।
रैपुरा उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य 65 रुपये की लागत राशि से होगा।नवीन उपस्वास्थ्य केंद्र भवन मैं ग्राउंड फ्लोर पर डॉक्टर क्लीनिक, लेबर रूम, दो बेड का वार्ड, एक वेटिंग रूम सहित एएनएम का निवास होगा। वहीं ग्राउंड फ्लोर के ऊपर वाली मंजिल पर स्टाफ नर्स का निवास होगा। साथ ही इन भवन के चारों ओर बाउंड्री, पानी की व्यवस्था की जाएगी। नियुक्ति के बाद इन कर्मचारियों को आपने-अपने कार्य स्थल पर ही निवास करना होगा। उप स्वस्थ्य केंद्र निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ेंगी।भवन निर्माण होने के बाद उप स्वास्थ्य केंद्र पर एएनएम व सीएचओ की नियुक्ति स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने मप्र शासन द्वारा की जाएगी।

9 करोड़ के विकास कार्यों का विधायक ने किया भूमिपूजन व लोकार्पण
रीठी विकासखंड की विभिन्न ग्राम पंचायतों मे सोमवार को 9 करोड़ 49 लाख रूपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण विधायक प्रणय पांडेय के द्वारा किया गया!
विकास कार्यों के तहत ग्राम लालपुरा पाली, मंदिर रंगमंच निर्माण, लागत 3.68 लाख, उपस्वास्थ्य केंद्र गुजरीकला भूमिपूजन लागत राशि 65 लाख, नयाखेड़ा जलाशय भूमिपूजन लागत राशि 700.65 लाख,सामुदायिक भवन निर्माण भरतपुर भूमिपूजन लागत राशि 15 लाख,शंकरजी मंदिर तालाब सौंदर्याकरण मुहाँस भूमिपूजन लागत 5.75 लाख,पुरानी जनपद शिवमंदिर में छतरी निर्माण रीठी भूमिपूजन लागत राशि 1 लाख,शिवमंदिर में रंगमंच निर्माण घनिया भूमिपूजन लागत राशि 5 लाख,सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, पटौहां भूमिपूजन लागत राशि 15 लाख,
सामुदायिक भवन निर्माण कार्य पौड़ी भूमिपूजन लागत राशि 15 लाख,खेल मैदान पौड़ी लोकार्पण लागत राशि 5 लाख,
खेल मैदान, सामुदायिक भवन निर्माण-3, बिलहरी लागत राशि 45 लाख,रंगमंच निर्माण बिलहरी भूमिपूजन लागत राशि 8 लाख,उपस्वास्थ्य केंद्र रेपुरा भूमिपूजन लागत राशि 65 लाख रूपये रही!इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष अर्पित अनुरोध अवस्थी,जिला पंचायत सदस्य सोनू पप्पू मिश्रा,माला मौसी, जनपद उपाध्यक्ष प्रकाश साहू, भरत पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित पुरी गोस्वामी, मयंक कन्देले, सरपंच खुशबु सोनी, रितेश परौहा सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारी -कर्मचारियों व ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही!


इस ख़बर को शेयर करें