जबलपुर में पुलिस इंस्पेक्टर बनकर महिला से ठग लिए 50 हजार रुपये

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :हेलो में पुलिस इंस्पेक्टर बोल रहा हूँ तुम्हारा छोटा बेटा तीन दोस्तो के साथ हत्या के मामले में थाना में बंद है,उसे छुड़ाना हो तो 1 लाख रुपये ट्रांसफर करो नहीं तो पूरे परिवार को झूठे मामले में फंसा देंगे ये बात खुद को सिविल लाइन का पुलिस इंस्पेक्टर बताकर एक महिला को फोन पर धमकी देते हुए बेटे के हत्या के प्रकरण में बंद होने का कहते हुये बेटे को छोडने की एवज में 1 लाख रूपये एकाउंट में टांसफर करने की धमकी दी गई।जिसके बाद दहशत में महिला ने 50 हजार रुपये ट्रांसफर भी करवा दिए लेकिन लगातार पैसे की मांग करते हुए धमकाया गया।मामले में पुलिस ने मोबाईल धारक के विरूद्ध धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

ये है मामला

मामला थाना बेलबाग का है जहां पर श्रीमति अचर्ना चैरसिया  उम्र 73 वषर् निवासी  छोटी ओमती राम मेडिकल स्टोसर् के पीछे बेलबाग रोड ने रिपोट्र दजर् करायी कि दिनाॅक 10.10.2024 को प्रातः 08.00 बजे वह अपने घर मे थी उसके मोबाईल   पर मोबाईल नंबर  से फोन आया फोन करने वाले ने अपने आपको सिविल लाईन पुलिस का इंन्सपेक्टर होना बताते हुये कहा कि आपके दो बेटे है और छोटा बेटा हत्या के प्रकरण मे तीन दोस्तो के साथ थाने मे बंद है, बात करते समय  पीछे से किसी के रोने की आवाज आ रही थी मोबाईल धारक ने किसी व्यक्ति से रोते हुए बात कराया जो कहने लगा कि मम्मी मुझे छुडवा लो पुलिस अधिकारी ने कहा कि अगर अपने बेटे को बचाना चाहती हो तो अभी एक लाख रूपये ट्रांसफर करो ,
बताया तो पूरे परिवार को झूठे केस में फंसा दूंगा 
वहीं आरोपी द्वारा यह भी कहा गया की ये बात किसी को मत बताना वरना तुम्हारे पूरे परिवार को झूठे केस में फंसा दूंगा, रोने की आवाज सुनकर वह घबरा गई और कहने लगी कि मेरे पास इतने पैसे नहीं है तो वह कहने लगा कि मैं कुछ नहीं जानता हूं पैसे दो नही तो बडे साहब तुम्हारे बेटे को जेल भेज देंगे एैसा कहते हुये उसे एक मोबाईल नंबर बताकर उस  पर पैसे ट्रांसफर करने को कहा जिस पर मेरे द्वारा बोला गया कि मेरे पास 12 हजार रूप्ये है तो उसने कहा कि फौरन उक्त मोबाईल नम्बर पर ट्रांसफर करो, उक्त राशि ट्रांसफर करने के उपरांत उसका फोन आया और उसके द्वारा कहा गया कि साहब नहीं मान रहे है तत्काल पूरे पैसे जमा कराओ तब उसने बाई का बगीचा मे स्थित विजय सिह चन्देल के आन लाईन दुकान मे जाकर बताये हुये मोबाईल   पर 12000/- डलवाई फिर भी वह नही माना बोला और रूपये ट्रांसफर करो तब उसने अपने घर के सामने रहने वाले मान सिह ठाकुर से आन लाईन के माध्यम से मोबाईल पर 8000/- तथा अपनी बेटी मोनिका चैरसिया से मोबाईल से क्रमशः 20,000/- एवं 10,000/- रूपये डलवाई ।उक्त राशि जमा करने के बाद भी उसके मोबाईल पर मोबाईल के धारक ने बकाया राशि जमा करने के लिये पुनः फोन किया तभी उसके दामाद   घर पर आये और उन्होने   छोटे बेटे से बात की तो उसके द्वारा बताया गया कि वह आफिस मे है तब मुझे पता चला कि मोबाईल के धारक ने उसके साथ धोखाधड़ी कर छलपूवर्क आनलाईन फ्राड कर उससे कुल 50 हजार रूपये ले लिया है।
पुलिस ने किया मामला दर्ज 
वहीं शिकायत पर मोबाईल धारक के विरूद्ध धारा 318(4) भारतीय न्याय संहिता तथा 66 (डी) सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें