जल जीवन मिशन के कार्यों मे लाये तेजी, लाफ़रवाही बरतने वाले ठेकेदारों के खिलाफ प्रस्तावित करें कारवाई

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पांडेय की अध्यक्षता में मंगलवार को जनपद पंचायत बहोरीबंद के सभाकक्ष मे समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष लाल कमल बंसल, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के.एस.डामोर, जनपद सीईओ अभिषेक कुमार, एसडीओ पीएचई विकल्प पटेल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।बैठक मे बताया गया कि जल जीवन मिशन योजना के तहत प्रथम चरण मे 55 स्वीकृत नलजल योजनाओं मे से 30 योजनाएं पूर्ण कर 24 नलजल प्रदाय योजनाओं को ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित किया जा चुका है। जबकि 6 नलजल योजनाएं हस्तांतरित करनी शेष है और 21 का कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार द्वितीय चरण मे जल जीवन मिशन के 121 योजनाएं स्वीकृत की गईं जिसमें से 1 पूर्ण कर ली गई है, और शेष 67 प्रगतिरत है व 53 नलजल योजनाओं मे कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है।विधायक श्री पांडेय ने प्रगतिरत नलजल प्रदाय योजनाओं के कार्यो मे गति लाने और जल जीवन मिशन योजनाओं के जो कार्य अभी शुरू नहीं किये गए है उन्हे शीध्र प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। विधायक प्रणय पांडेय ने ठेकेदारों से कहा कि वे उन्हे प्रदत्त नलजल योजनाओं के कार्यो में तेजी लाएं और पाईपलाईन विस्तार के पश्चात रोड रेस्टोरेशन का कार्य नियमानुसार पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।बैठक मे जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य और पंचायतों के प्रतिनिधि पदाधिकारी, सरपंच,सचिव व रोजगार सहायक उपस्थित रहे।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें