जरूरतमंद बच्चों की सेवा करके मनाते है अपना जन्मदिवस

इस ख़बर को शेयर करें

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

रजेश मदान बैतूल। विश्व भर में प्रतिदिन करोड़ों लोग अपना जन्मदिवस केक काटकर, मोमबत्ती बुझाकर, पार्टी करके पानी की तरह व्यर्थ पैसा खर्च करके मनाते है। किंतु कुछ शख्स ऐसे भी हैं जो अपना जन्मदिवस जरूरतमंदों की सेवा करके मनाते है उनमें शामिल है शहर की सामाजिक संस्था श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल के संरक्षक व समाजसेवी राजेश मदान जो प्रतिवर्ष अपना, अपने बच्चों का तथा अन्य परिजनों के अलावा समिति के सदस्यों का जन्मदिवस जरूरतमंदों की निःस्वार्थ भाव से सेवा करके मनाते है। वें उन्हें भोजन आदि के साथ दैनिक आवश्यकता की वस्तुएं भी भेंट करते है इससे उन्हें आत्मिक खुशी प्राप्त होती है। 02 अक्टूबर बुधवार को उन्होंने अपने सुपुत्र मोहन मदान का जन्मदिवस प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी इसी तरह चिखलार क्षेत्र के जरूरतमंद बच्चों की सेवा करके मनाया। उन्हें मिठाई के साथ नमकीन पैकेट आदि अन्य खाद्य वस्तुएं भेंट की। जिसे पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे। इस मौके पर मोहन के साथ भव्या मदान, दुर्वा टुटेजा, सुजल टुटेजा, राजेश मदान सहित अन्य परिजन मौजूद थे।

 

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

 

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें