जबलपुर में ज्योतिष के नाम पर जालसाजी,ग्रहदोष,मृत्युदोष बताकर लाखों रुपये हड़पने वाला जालसाज गिरफ्तार

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :ज्योतिष के नाम पर लोगों के साथ जालसाजी करने वाले एक जालसाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,पकड़ा गया आरोपी भोलेभाले लोगों को,तरह तरह के  वास्तुदोष,गृहदोष,और मृत्युदोष का भय दिखाकर लाखों रुपये हड़प लिए थे।जो कि अब पुलिस की गिरफ्त में है।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

काफी दिनों से फरार चल रहा था आरोपी

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना केन्ट में दिनांक 23/06/2024 को सिंकदर कन्नोजिया की रिपोर्ट पर अरूण प्रकाश दुबे पिता स्व. वेद प्रकाश दुबे उम्र 40 वर्ष निवासी 28/11 अंबेडकर कालोनी शांतिनगर दमोहनाका एंव सचिन उपाध्याय पिता रमेश उपाध्याय उम्र 45 वर्ष निवासी अंबेडकर कालोनी शांतिनगर दमोहनाका के विरूद्ध गृहदोष, वास्तुदोष, मृत्युदोष, पितृदोष के नाम पर पूजा पाठ कर षडयंत्रपूर्वक धोखाधडी कर 11,70,000/- रूपये हड़प लिए गए थे। रिपोर्ट पर थाना केन्ट मे अप.क्र.-169/2024 धारा 420,386,120बी,34 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया था।विवेचना दौरान पुलिस द्वारा  आरोपियों की तलाश पतासाजी की गई । आरोपी सचिन उपाध्याय को दिनांक 24/06/2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया था। आरोपी सचिन उपाध्याय ने पूछताछ दौरान बताया था कि वह अरूण प्रकाश दुबे के साथ मिलकर लोगो के घरो में वास्तुदोष, गृहदोष, मृत्युदोष आदि का भय दिखाकर पूजा पाठ के नाम पर पैसे ऐठता था।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

शातिर अपराधी है अरूण प्रकाश दुबे

वहीं आरोपी अरूण प्रकाश दुबे एक शातिर अपराधी है, जिसके विरुद्ध तंत्र मंत्र का भय दिखा कर पैसे ठगने संबंधी थाना गोराबाजार तथा गोहलपुर में भी प्रकरण पंजीबद्ध हैं। आरोपी एफआईआर दिनांक से लगातार फरार था जिसकी तलाश की जा रही थी।

एसपी ने रखा था इनाम 

वहीँ आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक  आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा 5000/- रूपये के नगद ईनाम की उद्घोषणा करते हुए शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया था।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध  समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक कैन्ट  उदयभान सिंह बागरी के मार्गदर्शन में टीम गठित कर आरोपी की तलाश पतासाजी हेतु लगाई गई थी।

ऐसे पकड़ में आया जालसाज 

वहीं दिनांक 13/09/2024 को आरोपी अरूण प्रकाश दुबे के रानीताल चौराहे पर होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये उप निरीक्षक जागेश्वरी ने स्टाफ के साथ दबिश देते हुये आरोपी अरूण प्रकाश दुबे उम्र 40 वर्ष निवासी म.नं.28/11 अंबेडकर कालोनी शांतिनगर राजीवगांधी वार्ड दमोह नाका गोहलपुर को पकडा जाकर प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार किया गया है।

*उल्लेखनीय भूमिका:-*

आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी केन्ट उप निरीक्षक रजनीश मिश्र, उप निश्रीक्षक जागेश्वरी, प्रधान आरक्षक अनूप, भूपेन्द्र, अरक्षक दिनेश बघेल, अंकेश, बलराम, संदीप एंव अजीत कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें