सिहोरा में शराब दुकान के पास 2 शराब तस्करों से भारी मात्रा में अवैध शराब और मारूति ईको वैन जप्त
जबलपुर ;क्राईम ब्रांच और सिहोरा पुलिस ने सँयुक्त कार्यवाही करते हुए 2 शराब तस्करों से 1150 पाव देशी शराब कीमती सवा लाख रूपये की एवं परिवहन में प्रयुक्त मारूति ईको वैन जप्त करते हुए कार्यवाही की है।गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब के कारोबार में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
क्या है पूरा मामला
थाना प्रभारी सिहोरा विपिन बिहारी सिंह ने बताया कि आज दिनॉक 25-8-24 को क्राईम ब्रांच को मिली विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं सिहोरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शराब दुकान के पास दबिश देते हुये मारूति ईको वैन क्रमांक MP-21CA-7668 को रोका गया, वाहन में 2 व्यक्ति सवार थे दोनो ने नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम मुकेश दाहिया उम्र 39 वर्ष निवासी वार्ड न. 10 सिहोरा एवं ड्राईवर के बगल मे बैठे व्यक्ति ने सुखमाल उर्फ शिव पटेल उम्र 54 वर्ष निवासी ज्वालामुखी सिहोरा बताये, तलाशी लेने पर वाहन मे 23 पेटी में 1150 पाव देशी शराब कीमती लगभग सवा लाख रूपये की होना पायी गयी,
किसकी है शराब कौन करवा रहा था तस्करी
वहीँ जपुलिस ने ईको कार क्रमांक MP-21CA- 7668 सहित जप्त करते हुये दोनों आरोपियों के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है ,पुलिस तस्करों से उक्त शराब कहॉ से और कैसे प्राप्त की के सम्बंध में पूछताछ कर रही है,अब देखना है कि लाखों रुपये की अवैध शराब कहा से आई और कौन तस्करी करवा रहा था ये राज कब तक खुलेगा ?
*उल्लेखनीय भूमिका
अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपियों को पकडने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर, मानस उपाध्याय, हरिशंकर गुप्ता, सुतेन्द्र यादव, नीरज तिवारी, सादिक अली, मन्नू सिंह, आरक्षक जय प्रकाश तथा थाना सिहोरा के उप निरीक्षक रामभुवन , उप सहायक उप निरीक्षक बी.आर. ठाकुर, आरक्षक रोहित जैन की सराहनीय भूमिका रही।