गोसलपुर में गुंडई करने वाले आरोपी फरार 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :गोसलपुर में गुंडई करने वाले आरोपी अभी भी  फरार चल रहे हैं, दरसअल 22 अगस्त की रात्रि गोसलपुर के बस स्टैंड में हुए विवाद में बका से प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी फरार चल रहे है।जिनकी तलाश में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठित की गई है।

क्या है पूरा मामला 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना गोसलपुर में दिनंाक 22-8-24 की रात्रि लगभग 1 बजे नरबद साहू उम्र 29 वषर् निवासी बस स्टेण्ड गोसलपुर ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह साईकल पंचर की दुकान चलाता है दिनंाक 21-8-24 को रात्रि लगभग 9 बजे घर के सामने उमंग पालीवाल और राज ठाकुर आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे थे आसपास भीड़ लगी थी परिवार के किसी व्यक्ति झगडा तो नहीं हो रहा सोचकर पहुंचा जहाॅ पर राज ठाकुर बका लिये खड़ा था जिसके  साथ रोहित बमर्न  भी था वह जैसे ही बीच बचाव करने लगा तो उसे गाली गलौज कर बोले कि तु यहंा से चला जा नहीं तो  तेरे केा भी निपटा देगें, ऐसा कहकर बका लेकर जान से मारने की नियत से मारने के लिये दौड़ा तो वह अपने आप केा बचाने लगा बका उसके वायें पैर की जांघ में वायें हाथ की कलाई में लगा वह वहीं पर गिर गया उसके बाद उसी बका से जान से मारने की नियत से उमंग पालीवाल के सिर में हमला कर दिया जिसके माथे के उपर चोट आयी,

बीचबचाव करने आये युवक पर भी हमला 

रोहित काछी जब लोगों को पिटता देख बचाने दौडा तो राज ठाकुर और रोहित बमर्न ने रोहित काछी के साथ मारपीट किये, देखते देखते वहां और लोग भी आ गये जो भी हम लोगों के साथ मारपीट करने लगे, मारपीट से उसे वायीं जांघ, हाथ की कलाई तथा सिर माथे में तथा उसके साथी उमंग केा माथें, शरीर एवं रोहित काछी को हाथ पैर में कई जगह चोट आ गयी है।

पुलिस ने किया मामला दर्ज 

वही पुलिस ने रिपेाटर् पर आरोपी राज ठाकुर, रोहित बमर्न एवं अन्य के विरूद्ध धारा 296, 115(2) 118(1), 109, 3(5) भारतीय न्याय संहिता का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गिरफ्तारी के लिए टीम गठित 

वहीं पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  सूयर्कांत शमार्  एवं  एसडीओपी सिहोरा  पारूल शमार् के मागर्निदेर्शन में थाना प्रभारी गोसलपुर राजेन्द्र सिंह मसर्कोले के नेतृत्व में  टीम गठित कर लगायी गयी।

 


इस ख़बर को शेयर करें