खेल प्रतिभाओ को निखारने अब नही जाना पड़ेगा दूर,मिली खेल स्टेडियम की सुविधा
कटनी/रीठी : रीठी तहसील क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को खेलों मैं अपनी प्रतिभाओ को निखारने उन्हें दूरदराज के स्टेडियमो मैं अब नही जाना पड़ेगा।उन्हें तहसील मुख्यालय रीठी मै ही अब खेलों मै प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा!उक्त बातें विधायक प्रणय पांडेय ने शनिवार को रीठी मै नवनिर्मित खेल स्टेडियम के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कही।
रीठी खेल स्टेडियम का निर्माण डीएमएफ मद से हुआ ।जिसका निर्माण कार्य आरईएस विभाग के द्वारा कराया गया!जिसकी लागत राशि 1 करोड़ 6 लाख रुपये रही!
खिलाड़ियों को लेकर विधायक ने कही ये बात
विधायक ने कहा कि क्षेत्र के खिलाडी मेहनत व लगन से खेलो की ओर रुझान बढ़ाकर क्षेत्र का नाम गौरवांवित करें, जिला,संभाग ,राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता मैं पहुँचे व परचम लहराए।खेलों मैं आगे तक जाने के लिए जो भी जरूरी संसाधनो की जरूरत पड़ेगी उन्हें पूर्ण किया जाएगा।
आरईएस विभाग की एसडीओ मेघा मौर्य ने कहा कि
उक्त खेल स्टेडियम मैं चारो तरफ बाउंड्रीवाल के साथ दर्शक दीर्घा बैठने के लिए, दो कमरे बड़े स्तर के, शौचालय का निर्माण भी हुआ है!
खिलाड़ियों मैं खुशी की लहर
लोकार्पण होते ही खिलाड़ियों मैं खुशी की लहर देखने मिली।
खिलाड़ियों ने बताया कि खेल स्टेडियम बन जाने से क्षेत्र के खिलाड़ियों को खेलो के अभ्यास के लिए सहूलियत रहेगी।
विभिन्न खेलों का अभ्यास कर खेलो की ओर खिलाड़ी रुचि दिखाएंगे।
ये रहे उपस्थित
इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष अर्पित अनुरोध अवस्थी, उपाध्यक्ष प्रकाश साहू, जिला पंचायत सदस्य सोनू पप्पू मिश्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष मयंक कन्देले,भरत पटेल, आरईएस एसडीओ मेघा मौर्य सहित जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।इसके साथ ही विधायक प्रणय पांडेय के द्वारा रीठी मै 80 लाख रूपये की लागत राशि से होने वाले बस स्टेंड एंड मय प्रसाधन एवं साइड डेवलपमेंट निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी किया गया!