महान योद्धा रानी अवंती बाई लोधी की जयंती पर सिहोरा में लोधी समाज ने निकाली विशाल वाहन रैली
जबलपुर /सिहोरा; देश के स्वाभिमान के लिए अंतिम सांस तक संघर्ष करने वाली महान योद्धा रानी अवंती बाई लोधी की जयंती पर लोधी समाज सिहोरा ने विशाल वाहन रैली का आयोजन किया।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इन स्थानों से गुजरी रैली
वहीँ रैली की सुरुवात शंकर मंदिर खितौला से होते हुए रेलवे फाटक, खितौला बाजार,सिहोरा बाबाताल मंदिर,पुराना बस स्टैंड,गौरी तिराहा,आजाद चौक,महावीर चौक, से होकर खितौला बस्ती वार्ड नंबर 16 महाकाली मंदिर के पास वाहन रैली का समापन हुआ।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
प्रथम स्वाधीनता संग्राम की अग्रणी नायिका
इस अफसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बिहारी पटेल ने 1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्राम की अग्रणी नायिका,कुशल प्रशासिका अमर बलिदान वीरांगना अवंती बाई लोधी की जयंती पर उनका पावन स्मरण करते हुए कहा कि मातृभूमि की रक्षा में रानी अवंती बाई ने अदम्य शौर्य का परिचय देते हुए अपना बलिदान दिया।
अंग्रेजी हुकूमत के किये दांत खट्टे
उनका यह बलिदान जीवन सदैव हमें प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के दांत खट्टे कर भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारत के इतिहास में सशक्त नारी,साहस और वीरता की प्रतिमूर्ति रानी अवंती बाई पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं।
ये रहे उपस्थित
वाहन रैली में बिहारी पटेल,अमित सिंह लोधी अमती,बंटी पटेल,आकाश पटेल,अनिल पटेल,बेड़ी पटेल,आकाश लोधी दरौली,अंकित पटेल,श्याम पटेल,भूरा पटेल,संतोष पटेल,जेसु पटेल,दामोदर पटेल,महेंद्र पटेल,सोनू पटेल,श्याम पटेल,सुन्नु पटेल,अमन लोधी सिहोरा,विकेश लोधी, दीपक लोधी,राहुल लोधी,रतन सिंह लोधी, मड़ई,अनंतराम लोधी,रामचंद्र लोधी,बीरेंद्र लोधी,चेन सिंह लोधी,आजाद लोधी,राजा लोधी, सतेंद्र लोधी,संतोष लोधी पहरूआ, रामकृष्ण लोधी शामिल रहे। वाहन रैली के पश्चात रानी अवंती बाई लोधी के अवतरण दिवस पर लोधी समाज के सामाजिक जनों ने वीरांगना का पूजा अर्चना की तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।