लोक निर्माण मंत्री के निवास पहुँचे मुख्यमंत्री ने जानी उनकी कुशलक्षेम
जबलपुर, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शुक्रवार की शाम लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के निवास पहुँचकर उनसे भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने उनकी कुशलक्षेम जानी और शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की ।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
ये रहे मौजूद
वहीं इस दौरान सांसद आशीष दुबे, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक डॉ अभिलाष पांडे एवं नीरज सिंह, भाजपा के जिला ग्रामीण अध्यक्ष सुभाष तिवारी रानू एवं नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, अभय सिंह, पंकज दुबे, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनोरमा पटेल, सोनू बचवानी भी मौजूद थे ।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
कार्यक्रम के दौरान हुए थे घायल
बताया जा रहा है की लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के दायें पैर में पिछले दिनों ग्वारीघाट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान फ्रेक्चर आ गया था । मुख्यमंत्री डॉ यादव लोक निर्माण मंत्री के निवास पर लगभग 20 मिनट रुके और डुमना विमानतल के लिये रवाना हुये ।
डुमना से रवाना
मुख्यमंत्री ने डुमना विमानतल से रात लगभग 8.45 बजे वायुयान द्वारा भोपाल प्रस्थान किया । इसके पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का डिंडौरी और अनूपपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद अनूपपुर से शाम लगभग 6.50 बजे हेलीकाप्टर द्वारा डुमना विमानतल आगमन हुआ।
नवनिर्मित आवास के उद्घाटन समारोह में भी शामिल हुये मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह के स्वास्थ्य के हालचाल जानने उनके निवास जाने के पहले पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष सीए अखिलेश जैन के राइट टाउन स्थित नव निर्मित आवास पहुँचकर उसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर अखिलेश जैन के परिवारजन एवं पार्टी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने अखिलेश जैन को गृह प्रवेश पर बधाई दी।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।