हर घर तिरंगा अभियान” को लेकर क्लेक्टर ने ली बैठक
जबलपुर,कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आज “हर घर तिरंगा अभियान” अंतर्गत तिरंगा यात्रा एवं अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजन करने के संबंध में कलेक्ट्रेट में बैठक लेकर सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जिला स्तरीय तिरंगा कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि तिरंगा यात्रा के लिए आवश्यक समन्वय एवं सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का शुभारंभ गरिमामय हो, तिरंगा शपथ का कार्यक्रम के साथ तिरंगा यात्रा का रूट पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज संहिता का पालन करें।
राष्ट्रीय ध्वज संहिता” का किया जाये पालन
वहीं कलेक्टर सक्सेना ने कहा कि कार्यक्रम से जुड़ने के लिए ऑनलाइन पंजीयन के साथ आम लोगो को कार्यक्रम की सूचना भी दी जाए। तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए # MPSportsTirangaYatra का उपयोग करने के साथ माय भारत पोर्टल पर इवेंट क्रिएट कर कार्यक्रम के फोटोग्राफ्स व वीडियो अपलोड करें। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा, साफ-सफाई और यातायात आदि व्यवस्थाओं के साथ अभियान को प्रोत्साहन देने वाले कार्यक्रम करने की निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्य अधिकारी श्रीमती जयति सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।कलेक्टर ने “हर घर तिरंगा अभियान” के अंतर्गत खेल और युवा कल्याण विभाग को तिरंगा यात्रा, मैराथन, बाईक रैली, साईकिल रैली, कार रेस आदि का आयोजन करने के निर्देश दिये है। साथ ही कहा समस्त ग्राम पंचायत, नगर परिषद व नगर निगम एवं तहसील मुख्यालय पर 13 अगस्त को दोपहर 4 से 6 बजे के मध्य तिरंगा यात्रा करें। यह यात्रा स्वतंत्रता आंदोलन में हुए शहीद व देश की सुरक्षा में सीमा पर हुए शहीद के बलिदान को समर्पित रहेगी तथा यह 1 से 2 कि.मी. की सीमा में रहेगी।
तिरंगा यात्रा में जन प्रतिनिधियों, जिला प्रशासन, पुलिस बल, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, आदिम जाति कल्याण, आदि से समन्वय किया जावेगा तथा खेल क्लब, खेल संगठन, खेल सामग्री विक्रेता, समाज सेवी संगठन, स्काउड-गाईड, जन अभियान परिषद्, एन.एस.एस., एन.सी.सी., नेहरू युवा केन्द्र तथा माँ तुझे प्रणाम योजना में सहभागिता करने वाले युवाओं आदि का सहयोग भी लिया जावेगा।शुभारंभ कार्यक्रम अधिकतम 15 मिनट की अवधि का होना चाहिए। जिसमें अतिथियों का स्वागत, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं देश की सीमा पर शहीद हुए सैनिकों के परिवार का सम्मान, शहर के राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी व सामाजिक व सांस्कृतिक क्षेत्र में प्रतिष्ठित नागरिकों का सम्मान किया जावें, तत्पश्चात मुख्य अतिथि का उद्बोधन किया जावें। इस दौरान तिरंगा फहराने व स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सपूतों की भावना का सम्मान की भावना को जागृत करने के लिए शपथ दिलाई जायेगी। उन्होंने कहा कि शहर में शहीद स्मारक गोलबाजार से यात्रा का रूट निर्धारित किया जावें और शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुये भंवरताल गार्डन में कार्यक्रम का समापन किया जायेगा।इस दौरान “राष्ट्रीय ध्वज संहिता” का पालन किया जावें। कार्यक्रम से जुड़ने के लिए ऑनलाईन पंजीयन के साथ हम लोगों को कार्यक्रम की सूचना एस.एम.एस., आई.व्ही.आर. से संबंधित जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी द्वारा दी जाएगी।