स्कूटी की सीट के अंदर छुपा कर रहा था शराब की तस्करी,45 पाव लाल प्लेन के साथ आरोपी गिरफ्तार

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर,एक्सेस स्कूटी की सीट के अंदर छुपाकर शराब की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गोसलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वहीं पकड़े गए आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 45 पाव देशी शराब लाल प्लेन की जप्त करते हुए कार्यवाही की है।

क्या है मामला ?

गोसलपुर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया की स्कूटी में शराब रखकर ग्राहकों को बेचने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आरोपी भूपेन्द्र उर्फ़ छोटू राजपूत (28 वर्ष), पिता दौलत सिंह राजपूत निवासी गोसलपुर को 45 पाव देेेशी शराब के साथ रंगे हाथों पकड़ा।आरोपी भूपेन्द्र के खिलाफ पहले से ही थाना गोसलपुर में 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। गोसलपुर थाना पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।साथ ही पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि कहीं इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह तो नहीं।


इस ख़बर को शेयर करें