गोरखपुर और गोहलपुर में सोने चांदी के जेवर सहित नगदी पर चोरों ने किया हाथ साफ 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :शहर के दो अलग -अलग थाना क्षेत्रों में चोरों ने सोने चांदी के जेवर सहित नगदी चुराकर फरार हो गए।

गोरखपुर में रिटायर कर्मी के यहाँ चोरी 

पहला मामला थाना गोरखपुर का है जहाँ पर दिनांक 8-8-24 की रात्रि  शीला चक्रवतीर् उम्र 70 वषर् निवासी  गुप्तेश्वर वाडर् हाथीताल ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह एस बी आई बैंक से रिटायडर् है, दिनांक 31.07.2024 को अपने लड़के अरूनाभ चक्रवतीर् के यहां दिल्ली गयी थी । दिनांक 08.08.2024 को 8 बजे सुबह दिल्ली से अपने घर हाथीताल  आयी तो देखी कि घर का कुन्दा टुटा हुआ तथा दरवाजा खुला था । गेट खोल कर अंदर गयी , गेट की लकड़ी के दरवाजे में लगा इंटरलाक भी टुटा था। अंदर वाले कमरे मे  आलमारी का समान बिखरा हुआ पड़ा था अलमारी में रखे उसकी शादी के पुराने गहने जिसमे हार, 3-4 चूड़ी ,  1 कड़ा, गोल्ड का टुकड़ा, कान के टाप्स, 2 लुज गोल्ड चुडी, चेन, गोल्ड का छोटा क्वाईन, चांदी की कटोरी, चम्मच, क्वाईन,  पायल, रिंग स्टोन वाले एवं कुछ नगदी, रूपये गायब थे।  दिनांक 07-08-2024 के दोपहर लगभग 3 बजे अपने मोबाईल से जबलपुर घर में लगे सीसीटीव्ही कैमरे देखी थी घर मे लगे कैमरे सही थे। रात लगभग 10-30 बजे कैमरे अपने मोबाईल से चैक की थी तो कैमरे में कुछ दिखाई नहीं दे रहा था।   रात्री मे कोई अज्ञात चोर घर के दरवाज का कुंदा तोडकर अंदर घुसकर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रूपये चोरी कर ले गया है। रिपोटर् पर धारा 301(4), 305 ए बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दूसरा मामला 
वहीँ दूसरा मामला गोहलपुर थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक  दिनंाक 9-8-24 को यश सोनी उम्र 24 वष्र्ा निवासी गणपति विहार नंदन स्कूल के पास त्रिमूतिर्नगर ने रिपोटर् दजर् कराई कि उसके नाना जी शंकर लाल सोनी जो सराफा रहते हैं जिनकी मृत्यु दिनंाक 18-7-24 के हुयी थी तभी से मां नानी रमादेवी के साथ रहतीं हैं तथा वह भी वह भी वहीं रहता था वह अपने घर आता जाता था दिनंाक 7-8-24 को अपने घर नंदन स्कूल के पास आया था फिर शाम लगभग 6 बजे घर पर ताला लगाकर चला गया था आज सुवह लगभग 8 बजे अपने घर आया तो ताला मेन गेट पर लगा था खोला तो दरवाजा खुल नहीं रहा था अंदर से बद था फिर उसने हाथ डालकर दरवाजा अंदर से खोला अंदर जाकर देखा ऊपर एवं नीचे के कमरों  के ताला टूटे थे लकड़ी की आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर गायब थे कोई अज्ञात चोर सोने चांदी के जेवर चोरी कर ले गया है।पुलिस ने रिपोटर् पर धारा 331, 305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इस ख़बर को शेयर करें