बारिश के पानी से भरे बरेला के कुछ गांव, प्राथमिक राहत व बचाव कार्य जारी
जबलपुर,दो चार दिनों से जिले में हो रही झमाझम बारिश से नदी नाले उफान में है,कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर वर्षा प्रभावित क्षेत्रों में प्राथमिक बचाव व राहत का कार्य जारी है। एसडीएम जबलपुर ने बताया कि गत रात्रि हुई अतिवृष्टि के कारण उप तहसील बरेला के अंतर्गत ग्राम सालीवाडा एवम नीमखेड़ा में लगभग 25 मकान में कुछ समय के लिए जल प्लावन की स्थिति निर्मित हुई। ग्राम बम्हनी में लगभग 100 मकान एवं ग्राम जुनवानी में 6, ग्राम बरेला में 3 मकानों में तथा 6 दुकान पानी से प्रभावित हुए,जिससे घरों में रखा हुआ खाद्यान्न एवं अन्य सामग्री एवम मकानों की आंशिक क्षति हुई है।अतिरिक्त तहसीलदार जबलपुर ग्रामीण वीर बहादुर सिंह धुर्वे संबंधित हल्का पटवारी एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि,अध्यक्ष नगर परिषद श्री प्रतीक दुबे , सरपंच बम्हनी, जुनवानी आदि के साथ राहत बचाव कार्य एवम क्षति के आकलन के लिए निरीक्षण किया गया। इस दौरान किसी प्रकार की जनहानि एवम पशु हानि नहीं होना पाई गई।उक्त स्थान पर संबंधित पंचायत एवं नगरीय निकाय के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों के द्वारा प्रभावितों के लिए भोजन, शासकीय भवनों में अस्थाई शिविर आयोजित कर प्राथमिक राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है।प्रभावितों के लिए आरबीसी 6/4 के अंतर्गत सहायता राशि के प्रकरण तैयार किया जा रहे हैं।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।