विधायक हो तो ऐसा,अस्पताल के ले दान दे दी अपनी जमीन
जबलपुर :हमारे देश मे दान की पुरानी परंपरा है,जनता से चुनकर पहली बार विधायक बने सिहोरा विधायक इस समय सुर्खियों में है,दरसअल 50 गांव की भलाई के लिए विधायक संतोस वरकड़े ने कुंडम के पड़रिया में अपनी बेसकीमती जमीन दान में दे दी अब उस जमीन में सरकारी अस्पताल बनेगा इस अस्पताल से लगभग 50 गांव के हजारों लोगों को स्वास्थ लाभ मिलेगा।
विधायक हो तो ऐसा
अक्सर कर देखा जाता है की ज्यादातर लोग चुनाव जीतने के बाद अपना और उनसे जुड़े लोगों की ही भलाई सोचते है लेकिन सिहोरा कुंडम विधानसभा के भाजपा विधायक संतोष वरकड़े अपने ग्रह ग्राम पड़रिया में बेसकीमती जमीन दान में देकर पूरे प्रदेश में मिसाल कायम की है।आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र से आने वाले जमीनी स्तर के कार्यकर्ता से आज विधायक तक का सफर तय करने वाले संतोष वरकड़े ने क्षेत्र के विकास और जनहितेशी योजनाओं को हर वर्ग के लोगों तक पहुंचाने के लिए अपने मकसद को साफ कर दिया है।
जमीन खरीद कर दी दान
बताया जा रहा है की पड़रिया में स्वीकृत अस्पताल भवन हेतु शासकीय जमीन की उपलब्धता मौके पर नही हो पा रही थी जिसके लिए विधायक संतोष वरकड़े द्वारा ग्रह ग्राम पड़रिया में NH 47 मुख्य सड़क मार्ग पर जमीन खरीद कर शासन को दान दी जिससे पड़रिया के आसपास लगे 50 गांवों के लोगों को कम समय में स्वास्थ्य लाभ मिल सके।