जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने बच्चों से संवाद कर बेहतर भविष्य बनाने के लिये किया प्रेरित
जबलपुर, तीन दिवसीय स्कूल चले हम अभियान के तीसरे और अंतिम दिन आज गुरुवार को जिले के सभी शासकीय विद्यालयों में भविष्य से भेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने बच्चों से संवाद किया तथा उन्हें बेहतर भविष्य बनाने के लिये प्रेरित किया।पंडित लज्जा शंकर झा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मॉडल स्कूल में विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री अजय विश्नोई ने स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत आयोजित भविष्य से भेंट कार्यक्रम शिरकत की। श्री विश्नोई ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं से संवाद कर उन्हें भविष्य में आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।सीएम राइज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करोंदी ग्राम में भविष्य से भेंट कार्यक्रम में विधायक श्री अशोक रोहाणी शामिल हुये। उन्होंने शाला के विद्यार्थियों से संवाद कर उन्हें मन लगाकर पढ़ने और बड़े होकर परिवार और शाला का नाम रोशन करने प्रेरित किया। श्री रोहिणी ने बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना भी की। एसडीएम रांझी रघुवीर सिंह मरावी ने भी इस शाला में बच्चों से अपने अनुभव साझा किये।महाराजपुर एकीकृत माध्यमिक शाला में पनागर विधानसभा के विधायक माननीय सुशील तिवारी इंदु भविष्य से भेंट कार्यक्रम में उपस्थित हुये। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को रोचक सवाल-जबाब के माध्यम से बेहतर भविष्य गढ़ने की प्रेरणा दी। सीएम राइज विद्यालय कुंडम में विधायक श्री संतोष बरकड़े, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने बच्चों को पाठ्य पुस्तक वितरण किया और उनसे अपने अनुभव साझा किये।
राइट टाउन स्थित एमएलबी स्कूल में आयोजित भविष्य से भेंट कार्यक्रम में विधायक डॉ अभिलाष पांडे ने शाला की छात्राओं का तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया तथा पाठ्यपुस्तक प्रदान की। इस अवसर पर विधायक डॉ पांडे ने कक्षा 12वीं की जीव विज्ञान संकाय की छात्राओं से अपने अनुभव साझा करते हुए रसायन विज्ञान विषय की आवर्त सारणी से संबंधित प्रश्न भी विद्यार्थियों से पूछे। उन्होंने विद्यालय में पौधारोपण भी किया तथा छात्राओं से अपने जन्म दिवस पर एक पेड़ लगाने और उसकी देखभाल करने का आग्रह किया। कार्यक्रम में विद्यालय की मेधावी छात्राओं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी एवं डीपीसी योगेश शर्मा भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आशा गोटिया ने भविष्य से भेंट कार्यक्रम में सालीवाडा स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अपनी उपस्थिति प्रदान की और बच्चों को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी। स्कूल चलें हम अभियान के समापन दिवस पर आयोजित भविष्य से भेंट कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी जिले के विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर छात्र-छात्राओं से संवाद किया।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।