लोधी समाज का समाजिक सम्मेलन एंव मेधावी बच्चों का सम्मान
जबलपुर/सिहोरा- शिक्षा सफलता एवं संस्कार सामाजिक विकास का मुख्य आधार है उक्त आशय के उदगार धर्मेंद्र सिंह लोधी राज्य मंत्री संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास विभाग स्वतंत्र प्रभार सिहोरा ने मुख्य अतिथि की आसंदी से सिहोरा के समीपस्थ ग्राम मड़ई में आयोजित समाजिक सम्मेलन एवं मेधावी छात्रों के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। राज्य मंत्री ने आगे कहा की समाज की मजबूती के लिए समाज का शिक्षित होना आवश्यक है जब समाज शिक्षित होगा तो अपने अधिकारों के प्रति स्वयं आगे आकर संघर्ष करेगा एवं संगठित समाज अपने बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाकर अच्छी योग्यता के साथ शासकीय सेवा,प्रशासनिक सेवा सहित राजनीतिक क्षेत्र में प्रतिनिधित्व करते हुए समाज को गौरवान्वित करेंगे।इसके पुर्व अखिल भारतीय लोधी समाज के तत्वाधान में पूर्व राज्य मंत्री एवं अध्यक्ष भारतीय लोधी समाज जालम सिंह की अध्यक्षता, बरगी विधायक नीरज सिंह, बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पाण्डे,अखिल भारतीय लोधी समाज के उपाध्यक्ष संजय पटेल के विशिष्ट आतिथ्य तथा कार्यक्रम के मुख्य मार्गदर्शक लोकेश कुमार लिल्हारे कमिश्नर जीएसटी,साक्षी लिल्हारे डायरेक्टर छू लो आसमां किसने रोका है की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ वीरांगना शहीद अवंती बाई के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ किया गया।
वहीँ मंचासीन अतिथियों के स्वागत उपरान्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जालम सिंह ने कहा की 1842 के इतिहास का समाज को अध्ययन करना चाहिए, जिसमें समाज की महारानी वीरांगना अवंतीबाई जैसे महापुरुषों ने देश को स्वतंत्र कराने में अपना योगदान दिया और आज हमारा समाज संगठित नहीं हमें सबसे पहले अपने समाज को संगठित होने पर ध्यान देना चाहिए ताकि शिक्षा के क्षेत्र में हम अपने बच्चों को आगे बढ़ा कर देश का नाम रोशन कराएं और योग्य विद्यार्थी हर क्षेत्र में आगे निकल कर समाज को भी गौरवान्वित करने का काम करेंगे।हम समाजिक कुरीतियों को दूर कर समाज को संगठित करने का काम करें, जिससे हमारी पहचान पूरे देश में स्थापित हो सके।
*150 प्रतिभाओ को किया सम्मानित*
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा समाज की लगभग 150 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया कक्षा दसवीं एवं 12वीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले 112 छात्र-छात्राओं को स्मृति भेंट कर सम्मानित किया गया प्रकार स्नातक एवं स्नाकोत्तर परीक्षाओं में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले तीन छात्र-छात्राओं को नवोदय सहित अन्य प्रवेश परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एवं शासकीय सेवा में नवनियुक्त होने वाले एक दर्जन से अधिक युवाओं के साथ सेवानिवृत्त हो रहे समाज के वरिष्ठों को भी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जगदेव पटैल एवं आभार प्रदर्शन सरपंच मड़ई दवंयती रत्न लोधी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बिहारी पटेल कार्यकारी अध्यक्ष लोधी महासभा,सीताराम पटेल,रतन पटेल सरपंच मडई , नरेन्द्र पटेल,नलिन पटेल,यशपाल लोधी,संजय पटेल,नरेश पटेल,मोहन पटेल,सुग्रीव पटेल आदि का योगदान सराहनीय रहा।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।