वर्षा काल मे चार माह घरो मैं कैद होने मजबूर होंगे रहवासी, वर्षा काल मे नाव बनती है सहारा
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : वर्षा काल का समय शुरू होने वाला है।।एक बार फिर बहोरीबंद विकासखण्ड की ग्राम पंचायत अमरगढ़ के आश्रित ग्राम गाड़ा पड़रिया के निवासरत रहवासी एक बार बरसात के समय चार माह के लिए घरो मैं कैद होने विवश होंगे।घरो मैं कैद होने का खामियाजा ग्रामीणों को गाड़ा व पहाडीखेडा के मार्ग के मध्य बना रपटा है।
इस रपटे की पुल ऊंचाई बढ़ाये जाए जिससे लोगो को वर्षाकाल के समय आवागमन मैं परेशानी न हो लेकिन आजादी के बाद से अब तक यहां के रहवासी यह दंश भुगत रहे।ऊंचे पुल का निर्माण कार्य कराने न ही जनप्रतिनिधियों के द्वारा न ही प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा कोई ध्यान दिया जा रहा है।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
सुहार नदी आती है उफान पर डूब जाता है पुल-
ग्राम गाड़ा पड़रिया के ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों मैं सुहार नदी उफान पर आ जाती है ।
जिससे गाड़ा पड़रिया ग्राम के पास बना पुल डूब जाता है।जिससे पहाड़ीखेडा- बचैया मार्ग मैं आवागमन बन्द हो जाता है। संपर्क तहसील मुख्यालय से टूट जाता है ।लोगो को पुल से इस-उस पार लाने ले जाने नाव का सहारा लिया जाता था।
यदि बचैया जाना पड़े तो फिर लम्बी दूरी तय करनी पड़ती है ।
हर बार चुनाव मे उठता है मुद्दा –
ग्रामीणों ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत तो दूर विधानसभा व लोकसभा के चुनाव मे हर बार मुद्दा उठाया जाता है की ऊंचाई का पुल बनाया जाए जिससे वर्षा काल मे होने वाली परेशानियों से निजात मिल सके ।लेकिन चुनाव जीतने के बाद आज तक पुल की ऊंचाई का कार्य नही हो सका है।यहाँ तक यह ग्राम अब तक राजस्व ग्राम भी नही है।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
इनका कहना है- प्रणय पांडेय विधायक बहोरीबंद विधानसभा
बहोरीबंद के ग्राम गाड़ा-पड़रिया मैं ऊंचाई वाला पुल बनना है जरूरी है।
इसके लिये प्रयास जारी है!
ऊंचाई वाला पुल बने इसके लिये शासन स्तर पर प्रस्ताव भेजा गया है।
स्वीकृति उपरांत इसमे ऊंचाई पुल का निर्माण कार्य हो सकेगा।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।