गोसलपुर में पेट्रोल पंप कर्मी को गोली मारकर रुपये लूटने वाले लुटेरे गिरफ्तार 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :गोसलपुर में हुए गोलीकांड और लूट के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने 5 आरोपियों सहित एक 16 वर्षिय विधि विवादित बालक को गिरफ्तार कर लिया है,पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से छीनी हुई पूरी रकम नगद 1 लाख 28 हजार रूपये तथा घटना में प्रयुक्त 3 दुपहिया वाहन, 2 पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस, एक खाली खोखा एवं 7 मोबाईल जप्त किये गए हैं।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

ये आरोपी गिरफ्तार 

पकड़े गए आरोपियों में (1) राजा उर्फ साकेत चौबे पिता मनोज कुमार चौबे उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम जुझारी शंकर मोहल्ला थाना गोसलपुर
(2) नरेन्द्र तिवारी पिता स्व. विश्वनाथ तिवारी उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम कछपुरा थाना गोसलपुर
(3) सत्येन्द्र पाठक पिता मथुरा प्रसाद पाठक उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम झांसी थाना गोसलपुर
(4) संदीप उर्फ राहुल गोंड ठाकुर पिता स्व. सीताराम ठाकुर उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम जुझारी पानी की टंकी थाना गोसलपुर
(5) मोनू सोनी पिता राजेन्द्र कुमार सोनी उम्र 25 वर्ष निवासी दुर्गावती नगर फेस 2 तिलहरी थाना गोराबाजार सहित एक
(6) 16 वर्षिय विधि विवादित बालक भी शामिल हैं।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

क्या है मामला 

मामला 24 अप्रैल 2024 का है जब गोसलपुर थाना क्षेत्र में  नायरा पेट्रोल पम्प मे काम करने वाले सत्यम रजक केा अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर पेट्रोलपम्प का कैश छीन लेने पर पेट्रोल पम्प वालों द्वारा सिहोरा अस्पताल ले जाने एवं जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर करने की सूचना पर मेडिकल कॉलेज पहुॅची पुलिस को सत्यम रजक उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम सिमरिया गोसलपुर ने बताया कि वह पिछले 3 वर्ष से रामपुर गोसलपुर में बने नायरा पेट्रोल पम्प में काम करता है । पेट्रोल पम्प के मालिक अमित जायसवानी के कहने पर वह रोज ही पेट्रोल पम्प का कैश एसबीआई गोसलपुर में जमा करने जाता है रोज की तरह ही देापहर लगभग 3-30 बजे वह पेट्रोल पम्प के कर्मचारी नरेन्द्र मिश्रा की जुपिटर गाड़ी से पेट्रोल पम्प का कैश 1 लाख 28 हजार रूपये काले नीलं रंग के पिट्ठू बैग में डालकर एसबीआई गोसलपुर में जमा करने जा रहा था जैसे ही बरनू तिहरा पहुॅचा तभी काले रंग की स्पेलेण्डर जैसी गाड़ी से 2 लोग उसे ओवरटेक कर आगे निकल गये वह जैसे ही सम्मेद गिरी गेट के सामने पहुॅचा तभी अचानक उसके आंख में कुछ कचरा सा फस गया तो उसने अपनी गाड़ी सड़क के किनारे रोक लिया और हाथ से आंख को मलने लगा तभी बहुत तेज आवाज आई जैसे टायर फट गया और पेट में दर्द होने लगा उसने पेट में हाथ में लगाया तो पेट से खून निकल रहा था, 2 लड़के जो उसे ओवरटेक कर आगे बढ़े थे उसके सामने आ गये और उसका पिट्ठू बैग छुड़ाने लगे तब उसे समझ आया कि उन लोगों ने उसे गोली मार दी है वह बैग नहीं दे रहा था तो उनमें से एक लड़के ने उसकी आंख में मिर्ची डाल दी और उसका पिट्ठू बैग जिसमें नगद 1 लाख 28 हजार रूपये थे छीनकर बरनू तिराहा की ओर भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 394, 397 भादवि तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ऐसे हुआ खुलासा 

वहीं पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये तत्काल नाकेबंदी कराने के आदेश दिये गये, साथ ही आरोपियो की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  सूर्यकांत शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा तथा एसडीओपी सिहोरा  पारूल शर्मा के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी गोसलपुर  राजेन्द्र सिंह मर्सकोले के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच एंवं थाना गोसलपुर की टीम गठित कर लगायी गयी।गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों की फुटेज खंगाले गये। दौरान विवेचना के क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि पेट्रोल पंप मे काम करने वाले नरेन्द्र तिवारी नाम के व्यक्ति ने अपने साथी साकेत चौबे को पैट्रोल पंप से कैश लेकर जाने की सूचना देते हुये घटना घटित करायी है ।साकेत चौबे निवासी ग्राम जुझारी को अभिरक्षा में लेते हुये सघन पूंछतांछ की गयी जिसने पूंछतांछ पर बताया कि वह अपने साथी मोनू सोनी एंव नरेन्द्र तिवारी, राहुल ठाकुर, गोलू उर्फ सतेन्द्र पाठक निवासी गोसलपुर तथा जबलपुर निवासी 16 वर्षिय साथी के साथ कोई बड़ी वारदात करने के फिराक में था। नरेन्द्र तिवारी जो कि उसके ही घर के पास रहता है तथा नायरा पेट्रोल पंप मे काम करता है पहले भी कई बार बोला कि पेट्रोल पंप से रोज ही रूपया जमा होने जाता है अगर उन रूपयों को लूट लंे तो ज्यादा रूपये मिल सकते है। सभी ने योजना बनायी कि सत्यम रजक पैसा लेकर आते दिखेगा तो उसको गोली मार कर रूपये छीनकर बरोदा रोड पर मिलेंगे और रूपये आपस में बांट लेंगे।योजना के अनुसार दिनांक 24/4/24 को हम सभी लोग नरेन्द्र तिवारी को छोड़कर जुझारी स्कूल के अंदर मिले और उसने अपनी एक पिस्टल घटना करने के लिए मोनू सोनी को एंव एक पिस्टल राहुल को दे दी, जब नरेन्द्र तिवारी का फोन आया कि कैश ले जाने की तैयारी होने लगी है तो हम सभी लोग जल्दी से स्कूल से निकले एक पिस्टल राउंड सहित मोनू ने और एक पिस्टल राहुल ने अपने साथ में रख ली, मोनू एवं 16 वर्षिय साथी अपनी मोटर सायकिल से गोसलपुर के अंदर से निकले और हम तीनो बायपास हाईवे से निकले वह एवं राहुल उसकी एक्सेस गाड़ी मे थे व गोलू अपनी मोटर साईकल मे था , हम लोग बरनू तिराहे के पास अपनी साईड से पहुंचे तथा मोनू और 16 वर्षिय साथी रांग साईड से जाकर सम्मेद गिरी गेट के सामने सत्यम रजक को रोक लिया और मोनू ने गोली मारकर तथा उसका बैग छीन कर रांग साईड से ही जबलपुर की ओर भागे और हमें ईशारा किए कि चलो काम हो गया है तो हम सभी लोग जबलपुर की तरफ भागे और बरौदा चौराहे के अंदर जाकर हम लोगो ने अपने अपने हिस्से के पैसे आपस मे बांट लिये एवं सभी लोग अपने अपने घर चले गए।आरोपी नरेन्द्र तिवारी ग्राम कछपुरा थाना गोसलपुर, सत्येन्द्र पाठक पिता मथुरा प्रसाद पाठक उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम झांसी थाना गोसलपुर , संदीप उर्फ राहुल गोंड ठाकुर निवासी ग्राम जुझारी पानी की टंकी के पास थाना गोसलपुर , मोनू सोनी निवासी दुर्गावती नगर फेस 2 तिलहरी थाना गोराबाजार तथा 16 वर्षिय विधि विवादित बालक को अभिरक्षा में लेते हुये सभी की निशादेही पर छीने हुये नगद 1 लाख 28 हजार रपए, घटना में प्रयुक्त 3 दुपहिया वाहन, 2 पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस , एक खाली खोखा तथा 7 मोबाईल जप्त करते हुये सभी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

*उल्लेखनीय भूमिका:

पैट्रोलपंप कर्मी को गोली मारकर नगदी रूपये छीनने वाले लुटेरों को पकडने में थाना प्रभारी गोसलपुर राजेन्द्र सिंह मर्सकोले, उप निरीक्षक अनिल मिश्रा, उप निरीक्षक सतीश अनुरागी, सउनि प्रदीप तिवारी , आरक्षक दूधनाथ, अवधेश, राहुल, पूर्णचंद अल्डक एंव क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, सहायक उप निरीक्षक संतोष पांडे, सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा एंव प्रधान आरक्षक नीरज तिवारी, सतेन्द्र यादव, वीरेन्द्र सिंह, राकेश बहादुर, संतोष दीक्षित, राजेश मिश्रा, आरक्षक मुकुल गौतम, सतीश दुबे, सायबर सेल केे प्रधान आरक्षक अमित पटेल , आरक्षक भगवान सिंह, तथा सतेन्द्र बिसेन थाना मदनमहल की सराहनीय भूमिका रही।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें