खितौला में 2 आरोपियों से 9 किलो 923 ग्राम गांजा जप्त 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :मादक पदार्थ गांजा के कारोबार में लिप्त 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए 9 किलो 923 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1 लाख 98 हजार रूपये का जप्त किया है ।गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो/अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है ।आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  सूर्यकांत शर्मा एवं एसडीओपी सिहोरा पारूल शर्मा के मार्गदर्शन में थाना खितौला  की टीम द्वारा 9 किलो 923 ग्राम गांजा के साथ 2 आरोपी को रंगे हाथ पकडा गया है।

यह है मामला 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना खितौला में दिनांक 21-3-25 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सिहोरा रेल्वे स्टेशन के बाहर हनुमान जी मंदिर के पास तीन व्यक्ति गंाजा की सप्लाई करने के लिये आये हैं सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई सिहोरा रेल्वे स्टेशन के बाहर हनुमान जी के मंदिर के पास मुखबिर के बताये हुलिये के तीन व्यक्ति आते दिखे जिनमें से 2 व्यक्ति ट्राली बैग लिये थे, तीनों पुलिस केा देखकर भागने लगे, एक व्यक्ति भागने में सफल हो गया, 2 व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिन्होंने  पूछताछ पर अपने नाम विनीत पटैल उम्र 45 वर्ष निवासी सिंगलदीप थाना पनागर एवं आयुष मरावी उम्र 21 वषर््ा निवासी वार्ड नम्बर 43 बिलासपुर थाना तुरवा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ बताया तथा भागने वाले का नाम रिजवान खान  उम्र लगभग 27 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 3 अम्बेडकर वार्ड बालाघाट बताये। सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर  वनीत पटेल के पास वीवो कम्पनी का टच स्क्रीन मोबाइल, ग्रे रंग के ट्राली बैग में पारदर्शी पन्नी में अवैध मादक पदार्थ गंाजा रखा मिला,  आयुष मरावी की तलाशी लेने पर एक इनफिनिक्श कम्पनी का टच स्क्रीन मोबाइल, एवं ट्राली बैग मेें पारदर्शी पन्नी में अवैध मादक पदार्थ  गांजा रखा मिला, दोनों आरोपियों के कब्जे से  मिले गांजे की तौल करने पर कुल 9 किलो 923 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1 लाख 98 हजार रूपये का होना पाया गया।  9 किलो 923 ग्राम गांजा एवं 2 मोबाइल जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका

वहीं आरोपियों केा अवैध मादक पदार्थ गंाजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी खितौला श्रीमति अर्चना जाट के नेतृत्व मंे उप निरीक्षक आर बी मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक जितेन्द्र मिश्रा, सउनि. विष्णुदत्त शुक्ला,सउनि. बुध्ददेव सिंह. आरक्षक मनोज दुबे, राजेश सिंह, विजय यादव, .जितेंद्र राय, .अखिलेश चतुर्वेदी, मिराजुद्दीन खान, श्याम उइके,चालक आर.रमेश रैदास की सराहनीय भूमिका रही ।


इस ख़बर को शेयर करें