कोदो की रोटी खाते ही एक ही परिवार के 8 सदस्य बीमार
जबलपुर: कोदो की रोटी खाकर एक परिवार के 8 सदस्य उल्टी और दस्त की चपेट में आ गए जिन्हें उनके परिवारिक परिजनों के द्वारा आनन फानन में सिविल हॉस्पिटल सिहोरा भर्ती कराया गया ।डॉक्टरों ने उसकी जांच कर कुछ गंभीर मरीजों को जबलपुर मिलिट्री हॉस्पिटल कुछ को विक्टोरिया अस्पताल रेफर किया जहां अभी उनकी स्थिति सामान्य बनी हुई है।
यह है मामला
मामला कटनी जिले के राखी गांव का है,बताया जा रहा है की सिहोरा अस्पताल मे एक मामला कटनी जिला की तहसील बहोरीबंद के ग्राम राखी का अजीबोगरीब मामला सामने आया बता दे की सुबह तड़के जब लोग बाग नाश्ता करते हैं तो पुराने समय पर कोदो और कुटकी बिर्रा की रोटी खाई जाती थी लेकिन आज के समय पर वही कोदो की रोटी जान मान पर आ गई कोदो की रोटी खाकर एक परिवार के 8 सदस्य उल्टी और दस्त की चपेट में आ गए जिन्हें उनके परिवारिक परिजनों के द्वारा आनन फानन में सिविल हॉस्पिटल सिहोरा भर्ती कराया गया ।डॉक्टरों ने उसकी जांच कर कुछ गंभीर मरीजों को जबलपुर मिलिट्री हॉस्पिटल कुछ को विक्टोरिया अस्पताल रेफर किया जहां अभी उनकी स्थिति सामान्य बनी हुई है । शनिवार सुबह नाश्ते में कोदो की रोटी खाकर एक हि परिवार के 8लोग् बीमार हो गये जिनमे उत्तम लाल उम्र 65 साल , किस्सो 60 साल रामभद्र उम्र 45 साल, दीपू उम्र 42 साल प्रियंका उम्र 30 साल धर्मेंश 35 साल विकास 16 साल आयुष उम्र 2 साल बताया जा रहा ।