सिहोरा में हर्षोल्लास से मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस,विधायक बरकडे ने किया ध्वजारोहण,देखें वीडियो

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर/सिहोरा :नगर के साथ सभी ग्रामीण क्षेत्रों में 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर सभी शासकीय अशासकीय विद्यालयों एंव प्रतिष्ठानों में ध्वजारोहण के साथ शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गये।

 

मुख्य समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम*

गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य आयोजन नगर पालिका जनपद पंचायत द्वारा संयुक्त रुप से अरूणाभ घोस स्टेडियम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती रश्मि मनेन्द्र अग्निहोत्री के मुख्य आतिथ्य,संतोष बरकडे विधायक की अध्यक्षता तथा नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती संध्या दिलीप दुबे के विशिष्ट आतिथ्य एवं उपाध्यक्ष शारदा तिवारी की उपस्थिति में आयोजित किया गया। जहां विधायक ने ध्वजारोहण करने के साथ मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया तथा ग्रांम रक्षा समिति सहित अन्य स्कूलों के एन सी सी कैडिटों की सयुक्त परेड ने ध्वज सलामी दी तदपश्चात देश की रक्षा में अपने प्राणो का उत्कर्ष करने वाले क्षेत्र के अमर शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया। इसी तरह मीसा बंदियों एंव उनके परिजनों का घर जाकर सम्मान किया।

*डेढ़ दर्जन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित*

अरुणाभ घोस स्टेडियम में मारथोमा ग्रांम ज्योति,सीएम राइज पंडित विष्णु दत्त,जनता इग्लिश मिडियम,तक्षशिला,शालेम स्कुल,शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक,ग्रांम रक्षा समिति,मिस्पा मिशन स्कूल, हिन्दी स्कुल,सीपी मोरियल,शिक्षा प्रचारक समिति जनता स्कूल,सरस्वती ज्ञान मंदिर,सरस्वती शिशु मंदिर,शा यशोदा बाई कन्या,सहित अन्य विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये।

*उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागों को प्रशंसा पत्र*

स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 17 शासकीय विभागों में अनुविभागीय अधिकारी,राजस्व विभाग,नगर पालिका,जनपद पंचायत,चिकित्सा विभाग,शिक्षा विभाग,विकास खंड स्स्रोत समन्वयक,वन विभाग,विद्युत विभाग, महिला बाल विकास,खादय,कृषि,जेल,पशु विभाग, आबकारी,पुलिस विभाग के लगभग तीन दर्जन कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समस्त विभागों के प्रमुख, गणमान्य नागरिक,जन प्रतिनिधि,पत्रकार,स्कुलों के बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

नगर में जगह जगह ध्वजारोहण*

गणतंत्र दिवस पर उप पंजीयक कार्यालय में रजिस्ट्रार सविता पाटिल,वन परीक्षेत्र कार्यालय में उप वन मंडल अधिकारी एम एल बरकडे,रेन्ज आफिस में वन परिक्षेत्र अधिकारी जगन्नाथ दास पटेल,लोक निर्माण विभाग कार्यालय में एसडीओ राजेश मिश्रा,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रमखिरिया में प्राचार्य एम डी पटेल,नगर पालिका में अध्यक्ष श्रीमती संध्या दुबे,जनपद पंचायत में अध्यक्ष रश्मि मनेन्द्र अग्निहोत्री विधायक कार्यालय में विधायक संतोष बरकडे,शालेम इंग्लिश मीडियम स्कूल में डायरेक्टर एम भास्करन,आबकारी कार्यालय में श्वेता सिंह तिवारी ने ध्वजारोहण किया इसके अलावा सभी शासकीय, अशासकीय कार्यालयों भवनो में भी ध्वजारोहण किया गया। यशोदा बाई स्कुल खितौला में राकेश पहारिया द्वारा छात्राओं को रजिस्टर एंव मासिक पत्रिका ऋषि प्रसाद का वितरण किया गया।

*मां भवानी कालोनी में ध्वजारोहण*

मां भवानी कॉलोनी मे श्रीमती रेखा मिश्रा ने ध्वजारोहण किया आयोजन में समाज सेविका श्रीमती अंजना सराफ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थीं। इस अवसर पर सेवानिवृत सूबेदार मेजर एम एन बेग,कैप्टन विजय मिश्रा,सूबेदार मेजर रमेश दुबे,सूबेदार मेजर कृष्ण कुमार पटेल, नायक मिर्जा बेग,नायक भूपेंद्र हल्दकार,नायक रामबल हल्दकार, हवलदार सत्येंद्र हल्दकार, नायक देवकरण मिश्रा,इंस्पेक्टर शिवचरण जायसवाल सभी सेवानिवृत्त उपस्थित थे।

*सीएम राइज पंडित विष्णु दत्त स्कुल*

सीएम राइज पंडित विष्णु दत्त शासकीय उत्कृष्ट उ. मा.विद्यालय में आयोजन अश्वनी कुमार पाठक साहित्यकार के मुख्य आतिथ्य,प्राचार्य श्रीमती किरन राव की अध्यक्षता एस के परौहा एनसीसी ऑफीसर के मार्गदर्शन एनसीसी के छात्रों द्वारा परेड की गई। तथा बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए शिक्षक,शिक्षकाओं,कार्यालय कर्मचारियों,सुरक्षा गार्ड,सफाई कर्मियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि ने स्कुल की गतिविधियों एंव उपलब्धियों पर प्रशंसा जाहिर की।

*शिक्षा प्रचारक समिति विद्यालय*

शिक्षा प्रचारक समिति विद्यालय में ध्वजारोहण समिति अध्यक्ष अंजनी गौतम द्वारा किया गया। इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश खरे,सचिव सुबोध पांडे,कोमल चंद असाटी,संदीप ब्यौहार,दीपक तिवारी,राम गोपाल पटेल के साथ विद्यालय के शिक्षक अवधेश दुबे,अरविंद गौतम,संजय गर्ग, श्याम सुंदर कोरी,प्रभात तिवारी,शैलेन्द्र सिंह,विरेन्द्र ठाकुर सहित कर्मचारी एंव छात्र उपस्थित रहे।

*सरस्वती शिशु मंदिर सिहोरा*

सरस्वती शिशु मंदिर मे कार्यक्रम का आयोजन विधायक संतोष बरकडे के मुख्य आतिथ्य में किया गया जहां अध्यक्षता कर रहे किशन जानवानी ने ध्वजारोहण किया एवं भैया बहनों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर श्रीमती अंजना सराफ,डॉ आनन्द मोहन जैन,अनुपम सराफ,शिशिर पांडे,राजेश दाहिया,विनय जैन, प्राचार्य बिनोद गर्ग उपस्थित थे।

 


इस ख़बर को शेयर करें