7 लोगों ने की मारपीठ, पुलिस ने तीन के खिलाफ ही दर्ज की एफआईआर
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद :तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़वार मै संचालित मुख्यमंत्री गौ सेवा योजना अन्नपूर्णा गौशाला मै 26 जुलाई की रात मारपीठ हुई थी!
जिस पर गौशाला के चौकीदार संतोष यादव पिता कैलाश यादव उम्र 32 वर्ष निवासी पड़वार पर कुल्हाड़ी से हमला कर लहूलुहान किया गया था!घायल व्यक्ति के शोर शराबे से लोग गौशाला पहुंचें तब तक हमालावर भाग खडे हुए थे!
जिसके बाद रात्रि मै ही घायल व्यक्ति को लोगों की सहायता से स्लीमनाबाद थाना लाया गया!जहाँ शिकायत दर्ज कराई गईं ओर तीन हमालावारो के खिलाफ स्लीमनाबाद पुलिस ने बीएनएस की धारा 436/25,296,115(2),351(3),3(5) के तहत एफआईआर दर्ज की!
7 लोगों ने की मारपीठ, पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ ही की एफआईआर-
स्लीमनाबाद पुलिस की इस कार्रवाई से पीड़ित खुश नहीं थे ओर स्लीमनाबाद पुलिस पर राजनैतिक दवाब के फेर मै कार्रवाई सही तरीके से न करने का आरोप लगा रहे है!
पड़वार गौशाला के घायल चौकीदार संतोष यादव व स्वसहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि 26 जुलाई की रात पड़वार गौशाला मै पड़वार गाँव के ही जायसवाल समाज के सत्यम जायसवाल, रवि जायसवाल, दस्सी जायसवाल, राजा जायसवाल, बबलू जायसवाल, चुनी जायसवाल व हर्ष जायसवाल ने मवेशियों को लेकर मारपीठ की थी!जिसमें चौकीदार संतोष यादव के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर लहुलुहान कर दिया था ओर भाग खडे थे!घायल अवस्था मै स्लीमनाबाद थाने ले जाया गया!जहाँ स्लीमनाबाद पुलिस के द्वारा मात्र तीन लोग सत्यम जायसवाल, रवि जायसवाल ओर दस्सी जायसवाल के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज की गईं ओर अन्य आरोपी राजा जायसवाल, बबलू जायसवाल, चुन्नी जायसवाल व हर्ष जायसवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गईं!स्लीमनाबाद पुलिस के द्वारा राजनैतिक दवाब के चलते इन चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की!
जिससे स्लीमनाबाद पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे मै है!यदि हम पीड़ितों को नहीं मिला तो स्लीमनाबाद पुलिस के खिलाफ पुलिस अधीक्षक का दरवाजा खटखटाया जायेगा!
इनका कहना है – आकांक्षा चतुर्वेदी एसडीओपी स्लीमनाबाद
पड़वार गौशाला मै चौकीदार के साथ जो मारपीठ हुई है वह मामला संज्ञान मै नहीं है, आपके द्वारा मामला संज्ञान मै लाया गया है!
थाना प्रभारी स्लीमनाबाद से इस मामले पर जानकारी ली जाएगी!
मारपीठ मै कितने लोग शामिल है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी!