बहोरीबंद विकासखंड मैं बनेंगे 7 नए उप स्वास्थ्य केंद्र, विधायक प्रणय पांडेय ने किया भूमिपूजन

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद:कोरोना काल के बाद से  स्वास्थ सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अब बहोरीबंद विकासखंड की दूरस्थ पंचायतों में नए उप स्वास्थ केन्द्र खोलने की मंजूरी मिल गई है। दूरस्थ पंचायतों के लोगों को छोटी-छोटी बीमारी का इलाज कराने ब्लॉक और जिला मुख्यालय नहीं आना पड़ेगा। जिला व ब्लाक अस्पताल का भार भी कम हो जाएगा व ग्रामीण अंचलो मै ही ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाये मिल सकेंगी!उक्त बाते रविवार को ग्राम पंचायत जुजावल मै नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र के भूमिपूजन कार्यक्रम मै कही!रविवार को ही नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र भखरवारा व अमरगढ़ का भी भूमिपूजन विधायक प्रणय पांडेय ने किया!इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा, जनपद पंचायत अध्यक्ष लाल कमल बंसल, जिला पंचायत सदस्य रीना राकेश लोधी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश नायक, लोकेश ब्योहार, सरपंच रामकृपाल हल्दकार, साक्षी सुबोध दुबे सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारी -कर्मचारियों की उपस्थिति रही!

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

स्टाफ के रहने की होगी व्यवस्था_

बीएमओ डॉ आनंद अहिरवार ने भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बहोरीबंद विकासखंड की 7 ग्राम पंचायतों मे दो मंजिला नए उप स्वास्थ्य केंद्र भवन बनने जा रहे है! प्रत्येक उप स्वास्थ्य केंद्र की लागत 65 लाख होगी। ग्राउंड फ्लोर पर डॉक्टर क्लीनिक, लेबर रूम, दो बेड का वार्ड, एक वेटिंग रूम सहित एएनएम का निवास होगा। वहीं ग्राउंड फ्लोर के ऊपर वाली मंजिल पर स्टाफ नर्स का निवास होगा। साथ ही इन भवन के चारों ओर बाउंड्री, पानी की व्यवस्था की जाएगी। नियुक्ति के बाद इन कर्मचारियों को आपने-अपने कार्य स्थल पर ही निवास करना होगा। उप स्वस्थ्य केंद्र निर्माण से  ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ेंगी।
बहोरीबंद विकासखंड अंतर्गत अमरगढ़,इमालिया,भखरवारा,छपरा, जुजावाल,कूड़ा व सलैया प्यासी मैं नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र निर्मित होंगे।
सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम रविवार को पूर्ण हो गया! भवन निर्माण होने के बाद इन उप स्वास्थ्य केंद्रों पर सीएचओ,एक-एक एएनएम की नियुक्ति मप्र शासन द्वारा की जाएगी।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

धूरी उपस्वास्थ्य केंद्र का हुआ लोकार्पण –

ग्राम पंचायत धूरी मै 43 लाख रूपये की लागत राशि से नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण शनिवार को विधायक प्रणय पांडेय के द्वारा किया गया!इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा, जिला पंचायत सदस्य पंडित प्रदीप त्रिपाठी,बीएमओ डॉ आनंद अहिरवार,भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपू शुक्ला, रवि दुबे, सुनील गुप्ता, विकास पांडेय, सरपंच मनोज पटेल, नीरज गुप्ता सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी -कर्मचारियों की उपस्थिति रही!

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें