भगवान बाँके बिहारी की हुई जयजय घोष अर्पित किए 56 प्रकार के प्रकार

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद –  श्री राधा कृष्ण मंदिर लघु वृंदावन धाम बांधा में 1 जनवरी 2025 को नववर्ष उत्सव बेहद गरिमापूर्ण उत्साह  लएवं भक्तों के जनसैलाब के साथ आयोजित हुआ।नववर्ष पर प्रातः 11 बजे से श्रीराम भक्त भजन मंडल कटनी के द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुति चली।
दिनभर भंडारे का भी आयोजन चला।वहीं सायं 3 बजे से 4 बजे तक आश्चर्यमयी जादूगरी का प्रदर्शन भारत के प्रसिद्ध जादूगर एन कुमार के द्वारा किया गया!देर शाम मंदिर मे महाआरती आयोजित की गई।जहां महाआरती कर विश्व कल्याण की कामना की गई।

बाँके बिहारी भगवान को अर्पित किए गये 56 प्रकार के भोग-

नववर्ष पर बाँके बिहारी भगवान को 56 प्रकार के भोग अर्पित किए।लोगो ने बाँके बिहारी भगवान की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की।नववर्ष की बेला पर लघु वृन्दावन धाम बांधा मैं धर्ममय वातावरण आच्छादित रहा।वृन्दावन जैसी झलक सुशोभित होती रही।इस दौरान श्री राधाकृष्ण सेवा समिति के पंडित रामनरेश त्रिपाठी, गुमान सिंह,नवनीत चतुर्वेदी, महेश पाठक, सीताराम मिश्रा, सतेन्द्र त्रिपाठी कृष्णकांत पांडे ,मनोज पाठक ,राघवेंद्र दुबे, रिंकू दुबे ,ओम प्रकाश दुबे, पप्पू पाठक ,शंकर विश्वकर्मा, शैलेंद्र विश्वकर्मा, बहादुर कुशवाहा सहित बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।

 


इस ख़बर को शेयर करें