52 रन से हराकर 52 साल का इंतजार खत्म,भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास 

इस ख़बर को शेयर करें

Indian women’s cricket team created history:

कौन कहता है की भारत की महिलाएं किसीसे कम हैं, भारत की महिलाओं ने किर्केट में इतिहास रच दिया है, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 52 साल के इंतजार को फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हरा कर महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारत ने शेफाली वर्मा और दीप्ती शर्मा के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हरा दिया और इतिहास रच दिया।

भारत ने जीता पहला महिला वनडे वर्ल्ड कप टाइटल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का प्रदर्शन दमदार रहा। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता था और भारत को पहले बैटिंग करने को कहा था। इसके बाद भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 298 रन बनाए और प्रोटियाज को जीत के लिए 299 रन का टारगेट दिया। इसके जबाव में साउथ अफ्रीका की टीम 45.3 ओवर में 246 रन पर आउट हो गईं।साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल में भारत के खिलाफ जमकर संघर्ष किया, लेकिन जीत का स्वाद ये टीम चख नहीं पाई और इस टीम को उप-विजेता रहते हुए संतोष करना पड़ा। इसके अलावा महिला वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में 25 साल के बाद दुनिया को भारत के रूप में नया चैंपियन मिल गया।

हरमनप्रीत कौर ने भारत को बनाया चैंपियन

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीता। वैसे भारतीय वनडे क्रिकेट इतिहास में वो ओवरऑल वनडे वर्ल्ड कप टाइटल जीतने वाली तीसरी खिलाड़ी बन गईं। इससे पहले भारत ने कपिल देव और एमएस धोनी की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कर खिताब जीता था और अब हरमनप्रीत कौर भी इन दोनों दिग्गजों की खास लिस्ट में शामिल हो गईं।भारतीय टीम तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी। साल 2005 और साल 2017 में इस टीम का चैंपियन बनने का सपना टूट गया था, लेकिन साल 2025 में भारतीय महिला टीम ने अपने घर में कमाल की कर दिया और इस मौके को हाथ से नहीं जाने दिया और चैंपियन बनकर ही दम लिया।

लॉरा वुल्वार्ट का शतक काम नहीं आया

साउथ अफ्रीका को जीत के लिए इस मैच में 299 रन का टारगेट मिला था और इस टीम की कप्तान लॉरा वुल्वार्ट ने फाइनल में कप्तानी पारी खेलते हुए शतक भी लगाया, लेकिन उनकी ये पारी टीम के काम नहीं आई और अंत में इस टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। वैसे जब तक लॉरा क्रीज पर थीं तब तक सबकी सांसें अटकी हुई थी, लेकिन उनके आउट होने के बाद सबने राहत की सांस ली।

शेफाली और दीप्ती का ऑलराउंड प्रदर्शन

भारत की तरफ से फाइनल में शेफाली वर्मा और दीप्ती शर्मा ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। शेफाली ने भारत के लिए 78 गेंदों पर 87 रन की जोरदार पारी खेली जबकि दीप्ती ने 58 गेंदों पर 58 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। स्मृति मंधाना ने 45 रन जबकि जेमिमा रोड्रिग्स ने 24 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 20 रन की पारी खेली जबकि ऋचा घोष ने 34 रन का योगदान दिया। वहीं भारत की तरफ से दूसरी पारी में दीप्ती शर्मा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए जबकि शेफाली वर्मा ने 2 जबकि श्री चरणी ने एक विकेट लिया।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें