
कक्षा 9 वी के 52 प्रतिशत ओर 11 वी के 64 प्रतिशत विद्यार्थी पास
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद- विद्यालयों में शिक्षकों के खाली पदों की जानकारी किसी से छुपी नहीं है और उनके स्थान पर पढ़ाने वाले अतिथि शिक्षकों का पढ़ाना भी सभी को पता है। इस वर्ष बहोरीबंद विकासखण्ड के 11 हाई व 13 हायर सेकेंडरी स्कूलो मैं तैनात अतिथि और शिक्षकों द्वारा छात्रों को पढाई गई किताबों का रिजल्ट कक्षा 9 वीं मैं 52 फीसदी और 11 वीं में भी 64 फीसदी देखने को मिला जो शिक्षा व्यवस्था की कलई खोलता है।
परीक्षा परिणाम किया घोषित
स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार बहोरीबंद विकासखंड के कक्षा 9 वीं एवं कक्षा 11 वीं में पढऩे वाले विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम गुरुवार को घोषित किया गया !परीक्षा परिणाम शासकीय महावीर उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहोरीबंद मैं बीईओ अशोक झारिया व उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य टी एस ठाकुर की उपस्थिति मैं घोषित किया गया!समूचे बहोरीबंद विकासखंड मैं कक्षा 9 वी का परीक्षा परिणाम 52.33 फीसदी तो 11वी का 64.45 फीसदी रहा!
आंकड़ों के अनुसार कक्षा 9वीं में कुल शामिल 2761 परीक्षार्थियों में से 1445 परीक्षार्थी पास हो गए, जबकि 1011 परीक्षार्थी फेल हो गए। इससे परीक्षा परिणाम 52.33 प्रतिशत प्राप्त हुआ। इसके अलावा 297 परीक्षार्थी पूरक भी हुए हैं। कक्षा 11 वीं में कुल शामिल 1892 परीक्षार्थियों में से 1211 उत्तीर्ण ओर 423 विद्यार्थी फेल हो गए, जिससे परीक्षा परिणाम 64.45 प्रतिशत प्राप्त हुआ। इसके अलावा 248 परीक्षार्थी पूरक हो गए।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।