बहोरीबंद के 5 रोजगार सहायको का तबादला,भेदभाव के लगने लगे आरोप

इस ख़बर को शेयर करें

बहोरीबंद, स्लीमनाबाद : जिला पंचायत सीईओ के द्वारा  18 फ़रवरी 2025 को रोजगार सहायको का तबादला किया!जिसमें बहोरीबंद जनपद के पांच रोजगार रोजगार सहायको का तबादला हुआ!जिसके बाद रोजगार सहायको मै विरोध के स्वर उठने लगे है!गौरतलब है कि जिला पंचायत सीईओ ने 18 फ़रवरी को बहोरीबंद की ग्राम पंचायत ककरेहटा मै पदस्थ रोजगार सहायक लाल बहादुर सिंह का ग्राम पंचायत मवई,दिनेश पांडेय का मटवारा से अमोच, राजकुमार बेन का सलैया फाटक से बंधी धूरी, अभिलाषा तिवारी का मवई से तमुरिया व रामविशाल पटेल का अमाड़ी से बरजी ग्राम पंचायत स्थानांतरण किया गया है!

पंचायत विभाग का आदेश दरकिनार

रोजगार सहायको के तबादला नीति मै पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का स्पष्ट आदेश है कि सर्वप्रथम सरपंच के परिजन, सगे -संबंधी को उसी ग्राम पंचायत मै पदस्थ नहीं होना चाहिए!लेकिन बहोरीबंद जनपद की ऐसी अनेक ग्राम पंचायत है जहाँ सरपंच के परिजन व सगे संबंधी रोजगार सहायक है, उन्हें नहीं हटाया जा रहा है!उनपर जनपद व जिला पंचायत सीईओ दोनों के मेहरबानी है!

इनका कहना है – शिशिर गेमावत जिला पंचायत सीईओ

पंचायत विभाग के आदेशानुसार तीन वर्ष से अधिक समय से एक ही जगह पदस्थ रोजगार सहायको का तबादला किया जा रहा है!
बहोरीबंद जनपद सीईओ के प्रस्ताव पर उक्त रोजगार सहायको का तबादला आदेश जारी किया गया!
जिले की अन्य जनपद से भी रोजगार सहायको का तबादला किया गया है !
रही बात सरपंच के परिजन व सगे -संबंधियों की तो ऐसे मै रोजगार सहायको स्थानांतरण किया जा रहा है!

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें