लाड़ली बहनों के खाते में पहुँचे 46 करोड़ 84 लाख 81 हजार रुपये
जबलपुर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मंडला जिले के ग्राम टिकरवारा में आयोजित कार्यक्रम से प्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की तेईसवीं किश्त के रूप में 1552.38 करोड़ रुपये की राशि का अंतरण किया। लाडली बहना योजना की इन लाभान्वित हितग्राहियों में जबलपुर जिले की 3 लाख 84 हजार 399 लाड़ली बहना भी शामिल हैं। जिले की इन लाभार्थी बहनों के बैंक खाते में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंडला जिले के टिकरवारा में आयोजित कार्यक्रम से कुल 46 करोड़ 84 लाख 81 हजार 350 रूपये की राशि अंतरित की।