विद्युत विभाग ओर ठेकेदार की लाफ़रवाही से हुई 40 वर्षीय युवक की मौत

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : थाना स्लीमनाबाद क्षेत्र के ग्राम कौड़िया मैं विद्युत लाईन सुधार कार्य के दौरान सोमवार को विद्युत पोल गिरने से 40 वर्षीय युवक की मौत हो गईं थी!मंगलवार को 40 वर्षीय मुकेश शुक्ला की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने कौड़िया तिराहा पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया।ग्रामीणों का आरोप है कि यह हादसा विद्युत मंडल और ठेकेदार की लापरवाही के कारण हुआ। उनका कहना है कि लाइन सुधार के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया गया, जिससे यह दर्दनाक घटना हुई।ग्रामीणों ने बतलाया कि मुकेश शुक्ला सोमवार को घर के बाहर गिरती हुई सर्विस लाइन को ठीक करने लगे थे, तभी एक क्षतिग्रस्त विद्युत खंभा उनके ऊपर गिर गया। उन्हें गंभीर रूप से घायल अवस्था में तुरंत जिला अस्पताल कटनी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

तीन से चार घंटे रहा चक्काजाम 

घटना के अगले दिन मंगलवार को गुस्साए ग्रामीणों ने शव को कौड़िया तिराहा पर रखकर सड़क जाम किया और ठेकेदार तथा विद्युत विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
चक्काजाम विरोध प्रदर्शन मैं संत ब्रह्मनंद दास महाराज भी शामिल हुये!जानकारी लगते ही मौके पर जिला पंचायत सदस्य पंडित प्रदीप त्रिपाठी, तहसीलदार सारिका रावत, नायब तहसीलदार आकाशदीप नामदेव, थाना प्रभारी सुदेश सुमन, सहायक अभियंता विद्युत विभाग अभिषेक गढ़ेवाल पहुंचें!प्रशासनिक अधिकारियो व विद्युत विभाग के अधिकारियो के द्वारा ग्रामीणों को बहुत समझाया लेकिन ग्रामीण नही माने!लगभग 3 से 4 घंटे तक चक्काजाम प्रदर्शन चला, जिस कारण स्लीमनाबाद से बहोरीबंद मार्ग मैं आवागमन अवरुद्द रहा!ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियो से मृतक के किसी एक बेटे को सरकारी नौकरी के साथ बड़े स्तर पर राहत राशि की मांग कर रहे थे!
जिस पर विद्युत विभाग के अधिकारियो ने आश्वासन दिया कि मृतक के एक बेटे को विद्युत विभाग को आउट सोर्स पर नौकरी देने की बात रखी, साथ विद्युत सुधार कार्य कर रही यूनिवर्सल कम्पनी की ओर से भी दुर्घटना की राहत राशि दिलाने की बात कही!बतलाया कि दुर्घटना पर 4 लाख रूपये की राशि संबल योजना के तहत मिलेगी!साथ ही मौक़े पर मृतक परिवार को अंत्योष्टि कार्य के लिए 50 हजार रूपये की राशि नगद प्रदान की गईं ओर 50 हजार की राशि चार-पांच दिन बाद देने की बात कही गईं!ग्रामीणों की जो मांगे थे उसमें लिखित पंचनामा अधिकारियो के समक्ष तैयार हुआ, उसके बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम प्रदर्शन बंद किया!चक्काजाम प्रदर्शन बंद होने के बाद आवागमन सुचारु रूप से शुरू हुआ व मृतक का अंतिम संस्कार किया गया!विद्युत विभाग के सहायक अभियंता अभिषेक गढेवाल ने कहा कि विभाग पूरी घटना की गहन जांच करेगा और लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें