गोसलपुर में दीवाल में दबने से 4 साल की मासूम बच्ची की मौत

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :दीवाल में दबने से 4 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई मामला थाना गोसलपुर का जहां पर  दिनंाक 25-5-25 की सुबह सुन्दरलाल काछी उम्र 48 वषर् निवासी ग्राम बरदहरी ने सूचना दी कि वह मजदूरी करता है उसके बेटे रामसुजान काछी की बेटी कुमारी नैना काछी आज सुबह घर के पास चाचा मूलचंद काछी के घर की कच्ची दीवाल के पास खेल रही थी लगभग 9 बजे दीवाल एकदम से गिर गयी जिससे उसकी नातिन नैना काछी दब गयी मोहल्ले वालों ने नैना को मलबे से निकाला देखा दीवाल के मलबे में दबने एवं चोट लगने से नैना काछी उम्र 04 वषर् की मृत्यु हो गयी है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मगर् कायम कर मामले की जंाच सुरु कर दी है ।

 


इस ख़बर को शेयर करें