सूनसान इलाकों की रैकी कर देते थे लूट की घटना को अंजाम, 2 विधि विवादित बालक सहित 4 गिरफ्तार
जबलपुर : गढा और संजीवनी नगर थाना अंतर्गत हुई लूट की घटनाओ का खुलासा करते हुए पुलिस ने 2 विधि विवादित बालक सहित 4 को गिरफ्तार करते हुए छीने हुये 2 मोबाईल एवं नगद 570 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त चाकू एवं 2 मोटर सायकिल जप्त करते हुए कार्यवाही की है।
नाम पता गिरफ्तार आरोपी -01. आदित्य बेन पिता प्रहलाद बेन उम्र 18 वर्ष निवासी परसवाडा उन्नति नगर धनवंतरीनगर थाना संजीवनीनगर 02. रुपेश रजक पिता दस्सी रजक उम्र 18 वर्ष निवासी बड़ा पत्थर अवस्थी जिम के पास थाना तिलवारा 03. 16 वर्षिय विधि विवादित बालक 04. 17 वर्षिय विधि विवादित बालक
पहला मामला
पहला मामला थाना गढ़ा का है जहां पर दिनांक 27-3-25 को अजय कुमार पाल उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम अंबर खेड़ा ससपन लखनऊ मलिहाबाद उत्तरप्रदेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ट्रक ड्रायवरी करता है वह टीसीआई कम्पनी का ट्रक क्रमांक केए 42 बी 5707 चलाता है आयसर गाड़ी मे खराबी होने से सही कराने आयसर वर्कशॅाप सगड़ा वायपास लेकर आया था गाड़ी सही कराकर दिनांक 26-3-25 की रात लगभग 10-30 बजे वर्कशॉप के सामने गाड़ी खड़ी कर आयसर वर्कशॉप के सामने रोड़ के दूसरे तरफ खाना खाने गया था वहां से पैदल पैदल जा रहा था रात लगभग 11-30 बजे 2 अज्ञात लड़कों ने उसे आवाज देकर रोका तो वह डर के कारण रोड पार कर भागा तो दोनों लड़के उसके पीछे भागे गुरू रसोई रेस्टोरेंट के पास 2 अलग अलग मोटर सायकलों मे बैठे लड़कों ने मोटर सायकल खड़ी कर उसे पकड़ लिया और चारों लड़कों ने मिलकर उससे कहा जो सामान है निकालो और उनमें से एक लड़के ने चाकू से हमलाकर उसके कमर के पास, दाहने पैर की जांघ , कमर में चोटें पहॅुचा दी और चारों ने मिलकर उसकी जेब में रखा सेमसंग कम्पनी का मोबाइल जबरदस्ती छीन लिये, मोबाइल कवर में उसका आधारकार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, पेनकार्ड तथा नगदी 2 हजार रूपये रखे थे। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 193/25 धारा 309(6) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दूसरा मामला
वहीं दूसरा मामला थाना संजीवनी नगर चौकी धनवंतरी नगर का है जहाँ पर दिनंाक 31-3-25 की रात प्रमोद कुशवाहा उम्र 32 वर्ष निवासी महर्षि गौतम नगर ओरियंटल कालेज के पास ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिंनाक 30-3-25 को रात लगभग 11 बजे अपनी मोटर सायकल लीवो क्रमांक एमपी 20 एन ई 6265 से अपने घर महर्षि गौतम नगर जा रहा था रात लगभग 11-15 बजे ग्राम अंधुआ सर्विस रोड ओरियंटल कॉलेज से 100 मीटर पहले पहॅुचा तभी काले रंग की मोटर सायकल में तीन अज्ञात दुबले पतले लड़के आये ओर उसकी मोटर सायकल के बाजू से आकर उसकी मोटर सायकल के सामने अपनी मोटर सायकल अड़ा कर तीनों उसके साथ गाली गलौज करने लगे एवं उसकी मोटर सायकल की चाबी निकाल ली, उसने मना किया तो दूसरे वाले लड़के ने हाथ मुक्कों से मारपीट कर माथा में चोट पहुॅचा दी बोले कि तुम्हारे पास जो भी है निकालकर दो , उसने विरोध किया तो उसके पेंट की जेब से उसका वीवो कम्पनी का मोबाइल छीन लिया तीसरे लड़के ने चाकू से हमलाकर जांघ में चोटें पहॅुचा दीं वह चिल्लाया तो तीनों लड़के मोटर सायकल में बैठकर एचपी पेट्रोल पम्प तरफ भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 296, 118(1), 309(4), 309(6) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
ऐसे हुआ खुलासा
वहीं पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढा देवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान,नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर एच आर पाण्डेय के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी गढा प्रसन्न कुमार शर्मा एवं थाना प्रभारी संजीवनी नगर बी.डी. द्विवेदी के नेतृत्व में टीमें गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये थाना गढा पुलिस को मिले फुटेज के आधार पर चिन्हित करते हुये पतासाजी कर आरोपी 01. आदित्य बेन उम्र 18 वर्ष निवासी परसवारा थाना संजीवनी नगर एवं रुपेश रजक उम्र 18 वर्ष निवासी शास्त्री नगर थाना तिलवारा तथा 16 एवं 17 वर्षिय दो विधि विवादित बालकों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर सभी ने सगडा बाईपास पर चाकू से हमला कर मोबाईल एवं नगदी रूपये छीनना स्वीकार किया।सघन पूछताछ करने पर आरोपी आदित्य बेन ने अपने दो 16-17 वर्षिय साथियों के साथ मिलकर थाना संजीवनी नगर अंतर्गत ग्राम अंधुआ सर्विस रोड पर भी चाकू से हमला कर मोबाईल छीनना स्वीकार किया।सभी की निशादेही पर छीना हुआ सैमसंग कम्पनी का 1 मोबाईल, वीवो कम्पनी का 1 मोबाईल एवं छीने हुये रूपयों मे से शेष बचे 570 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त एक बटनदार चाकू, एवं मोटर सायकिल स्प्लेंडर एवं सीटी-100 जप्त करते हुये सभी को उपरोक्त दोनों प्रकरणों मे विधिवत गिरफ्तार किया गया है।
उल्लेखनीय भूमिका – लूट की घटना का खुलासा करते हुये 2 विधि विवादित बालक एवं 2 आरोपी युवकों को पकडने में थाना प्रभारी थाना गढा प्रसन्न शर्मा, उप निरीक्षक योगेन्द्र सिह एवं उप निरीक्षक आशा महोरे, प्रधान आरक्षक प्रेम नारायण आरक्षक संतोष जाट, अश्वनी, शैलेन्द्र पाटकर, बालमुकुन्द, अनिल यादव, प्रतीक डेहरिया, चालक राजेश्वर मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।