इसाफ बैंक खितौला में हुई डकैती के 4 आरोपी गिरफ्तार




जबलपुर : इसाफ स्माल फाइनेंस बैंक खितौला में 11 अगस्त की सुबह 9 बजे पाँच अज्ञात आरोपियों के द्वारा बैंक में घुसकर कर्मचारियों को डरा धमकाकर लाकर तोड़कर लाकर में रखे 14 किलो 875 ग्राम सोना और 5, लाख 8 हज़ार रुपये नगद लूटकर ले जाया गया था।
ऐसे पकड़ में आये आरोपी
वही पुलिस के अनुसार प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए मौक़े पर तत्काल पुलिस महानिरीक्षक ,पुलिस उप महानिरीक्षक पुलिस अधीक्षक जबलपुर उपस्थित हुए थे प्रकरण की विवेचना हेतु कई पुलिस टीमें लगायी गई थी विवेचना के दौरान मौखिक साक्ष्यों ,विभिन्न CCTV फ़ुटेज व तकनीकी साक्ष्य के माध्यम से यह ज्ञात हुआ था कि इन्द्राना क़स्बे में एक किराये का मकान लेकर इन आरोपियों के द्वारा इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया था ।
ये आरोपी गिरफ्तार
वहीं अभी तक लूट में लिप्त आरोपियों में से 1-रहीस लोधी ,2- सोनू वर्मन ,3- हेमराज ,और 4- विकास चक्रवर्ती को गिरफ़्तार कर इनके क़ब्ज़े से लूटी गई रक़म में से 1,83, 000 रुपया नगद ,एक कट्टा ,चार कारतूस दो मोटरसाइकिल ,चार मोबाइल व कुछ अन्य सामग्रियां जप्त की गई है ,।
इनका कहना है, आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु पाँच पुलिस टीमें लगायी गई है जल्द ही शेष आरोपियों की गिरफ़्तारी कर ली जाएगी।
ग्रामीण एएसपी सूर्यकांत शर्मा















































