ग्राहक के इंतजार में खड़े थे पहुँच गई पुलिस,4 आरोपियों से 3 पिस्टल,1 कट्टा सहित 5 कारतूस जप्त

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :अवैध फायर आर्म्स के 4 कारोबारियों को क्राइम ब्रांच सहित थाना गढ़ा और बरगी पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए आरोपियों के कब्जे से देशी 3 पिस्टल, 1 कट्टा 5 कारतूस और नगद 3 हजार रूपये जप्त करते हुए कार्यवाही की है।गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक  आदित्य प्रताप सिह (भा.पु.से.)* द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थाे की तस्करी मे लिप्त आरेापियों, आदतन गुंडा बदमाश की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  सोनाली दुबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक गढा  देवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी  सुनीन नेमा के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना गढा तथा बरगी की टीम द्वारा अवैध फायर आर्म्स के कारोबार में लिप्त 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर देशी 3 पिस्टल, 1 कट्टा 5 कारतूस तथा नगद 3 हजार रूपये जप्त किये गये है।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

दरगाह के पास टपरे में खड़े थे आरोपी 

पहला मामला गढ़ा थाना क्षेत्र का है थाना प्रभारी गढ़ा नीलेश दोहरे ने बताया कि दिनंाक 23-9-24 की रात्रि क्राईम ब्रंाच केा विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि मदनमहल दरगाह के पास टपरे में 2 लड़के देशी पिस्टल अपने पास एक-एक एवं एक स्कूटी की डिग्गी रखकर कोई अपराध करने की नीयत से खडे हैं, सूचना पर क्राईम बं्राच एवं थाना गढा की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहंा मुखबिर के बताये हुलिये के लड़के एक स्कूटी में बैठे दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर दोनों ने अपने नाम गुलाम हुसैन उर्फ गुल्लू मंसूरी उम्र 19 वर्ष निवासी मिलौनीगंज मंसूराबाद गोहलपुर तथा राशिद मंसूरी उम्र 21 वर्ष निवासी खितौला रेल्वे फाटक के पास अलीनगर खितौला बताये जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर गुलाम हुसैन उर्फ गुल्लू कमर मे पीछे तरफ एक देशी पिस्टल खोंसे एवं जेब में मैगजीन जिसमें एक कारतूस लोड है रखे मिला,इसी प्रकार राशि मंसूरी कमर में पीछे दाहिेने तरफ एक देशी पिस्टल खोसे एवं जेब में मैगजीन जिसमें एक कारतूस लोड है रखे मिला, एक्सिस की डिग्गी को चैक करने पर 1 देशी पिस्टल एवं एक मैगजीन जिसमें एक कारतूस लोड है रखी मिली। दोनों आरोपियों के कब्जे से देशी 3 पिस्टल, 3 कारतूस तथा बिना नम्बर की एक्सिस जप्त कर दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना गढ़ा में प्रथक प्रथक धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करतेे हुये उक्त पिस्टल कारतूस कहॉ से और कैसे प्राप्त किये के सम्बंध में पूछताछ जारी है।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

*उल्लेखनीय भूमिका: आरोपियों केा अवैध शस्त्र के साथ पकड़ने में थाना गढ़ा के उप निरीक्षक अनिल कुमार , प्रधान आरक्षक प्रेमनारायण रजक, सत्यनारायण, आरक्षक पुष्पराज जाट तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय , प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र, आरक्षक मुकुल गौतम, राजेश मिश्रा, आशुतोष बघेल, मुकेश परिहार की सराहनीय भूमिका रही।

ग्राहक की जगह पहुँच गई पुलिस 

वहीँ दूसरा मामला बरगी थाना क्षेत्र का है थाना प्रभारी बरगी  कमलेश चौरिया ने बताया कि दिनंाक 23-9-24 की शाम विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि वीरन पटैल निवासी निगरी का अपने कब्जे में देशी कट्टा रखे हुये ग्राहक के इंतजार में बेचने हेतु टोल नाका ढाबा के पास आया है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान दबिश दी गई जहंा मुखबिर के बताये हुुलिये का व्यक्ति ढाबा मे बैठा मिला जिसे घेराबंदी कर पकडा जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम वीरन पटैल उम्र 37 वर्ष निवासी निगरी बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी के सम्बंध मे कहा तो वीरन पटैल ने स्वयं के पस देशी कट्टा होना होना बताते हुये कमर से निकालकर ढाबा की टेबल मे रख दिया उक्त कट्टा के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि पवन देवक रामपुर वाले से 1 वर्ष से जान पहचान है जिसे रूपये उधारी दिया हॅू जिसने बोला था कि मेरे पास एक देशी कट्टा है सस्ते दाम में दे दूंगा, मुझे पैसे की आवश्यकता है तो उसने देशी कट्टा 6 हजार रूपये में खरीदकर 3 हजार रूपये पवन देयक को दिया, शेष 3 हजार रूप्ये कारतूस देने के बाद देनेे का सौदा किया था।आरेापी वीरन पटैल की निशादेही में तलाश करते हुये सागर ढाबा पंचर दुकान के पास दबिश दी जहॉ पवन देयक मिला जो तलाशी लेने पर फुल पेंट के दाहिने जेब में 2 कारतूस तथा तीन हजार रूपये रखे मिला, पवन देयक ने पूछताछ पर एक वर्ष पूर्व एम्पायर के पास एक लड़का मिला जिसने अपना नाम नीरज कुमार बताया कहां का है नहीं बताया जिसके पास से 6 हजार रूपये में देशी कट्टा एव 2 कारतूस लिया था वीरन पटैल को 6 हजार रूपये में बेचा है। आरोपी वीरन पटैल उम्र 37 वर्ष निवासी निगरी से 1 कट्टा एवं पवन देयक डुमार उम्र 45 वर्ष निवासी इंद्रास्वीटस के पास रामपुर से 2 कारतूस एवं नगदी 3 हजार रूपये जप्त करते हुये दोनों आरापियों के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका:-* अवैध हथियार के कारोबार मे लिप्त आरोपी को पकडने में प्रधान आरक्षक प्रभूदयाल डेहरिया , आरक्षक अरविंद सनोडिया, अभिषेक कौरव, विशाल की सराहनीय भूमिका रही।

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें