गोहलपुर,गढ़ा और खितौला में अवैध हथियारों सहित 4 आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर :गोहलपुर,गढ़ा और खितौला में अवैध हथियारों सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने 2 तलवार, 2 चाकू जप्त करते हुए कार्यवाही की है।गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध अवैध हथियार के कारोबार मे लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कायर्वाही हेतु आदेशित किया गया है।
पहला मामला
पहला मामला थाना गोहलपुर का पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज दिनंाक 25-7-25 की रात्रि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि लेमा गाडर्न शासकीय स्कूल के पास एक व्यक्ति चाकू लिये खड़ा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम मोह. अनीष उम्र 35 वषर् निवासी पानी की टंकी के पास गोहलपुर बताया, तलाशी लेने पर पहने हुये लोवर में पीछे तरफ कमर में एक चाईना चाकू खोसे मिला। आरोपी के कब्जे से चाकू जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 25 आम्सर् एक्ट के तहत कायर्वाही की गई।
दूसरा मामला
इसी प्रकार थाना गढ़ा में दिनंाक 24-7-25 केा मुखबिर की सूचना पर मदनमहल दरगाह रोड़ में दबिश देते आरोपी अजय उफर् भूरा गोटिया उम्र 25 वषर् निवासी गुप्तेश्वर कृपाल चैक गोरखपुर को तलवार तथा सूजल सोनकर उम्र 21 वषर् निवासी गुप्तेश्वर मंदिर के सामने गोरखुपर को तलवार के साथ पकड़ा गया है।थाना गढ़ा में दोनों आरोपियों के विरूद्ध पृथक पृथक धारा 25 आम्सर् एक्ट के तहत कायर्वाही की गई।
उल्लेखनीय है कि अजय उफर् भूरा के विरूद्ध 5 अपराध अवैध वसूली, आबकारी एक्ट एवं मारपीट के तथा सूजल के विरूद्ध 2 अपराध मारपीट के पंजीबद्ध हैं।
तीसरा मामला
वहीं इसी प्रकार थाना खितौला में दिनंाक 24-7-25 को मुखबिर की सूचना पर वायपास तिराहा पान उमरिया रोड़ पर विजेन्द्र उफर् विजय पारधी उम्र 26 वषर् निवासी हीरापुर बरही थाना बरही जिला कटनी को चाकू के साथ पकड़कर आरोपी के कब्जे से चाकू जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 25 बी आम्सर् एक्ट के तहत कायर्वाही की गई।