गोसलपुर में खेत गए किसान के ऊपर गिरी 33 केव्ही बड़ी लाईन,इलाज के दौरान मौत

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर : खेत देखने गए किसान के ऊपर 33 केव्ही बड़ी लाईन गिर गई,घटना में घायल किसान को इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया गया लेकिन किसान की इलाज के  दौरान मौत हो गई।

ये है मामला 

मामला थाना गोसलपुर का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक  आज दिंनाक 21-12-24 की सुवह रामराज लोधी उम्र 45 वषर् निवासी ग्राम खिन्नी ने सूचना दी कि उसके पिता लेखराम लोधी उम्र 83 वषर् रोज की तरह दिनांक 20-12-24 को सुवह लगभग 1 बजे अपनी कुलिया वाला खेत देखने गये थे वही बाजू में उसका भतीजा धमेर्न्द्र लोधी खेत में पानी लगा रहा था जैसे ही पिताजी दोपहर लगभग 12 बजे खेत देखकर वापस घर आ रहे थे अपने खेत के थोड़ा आगे खरे जी के खेत के पास पहॅॅुचे तभी ऊपर से निकली 33 केव्ही बड़ी लाईन की तार टूटकर पिताजी के उपर गिर गयी जिससे बुरी तरह जल कर जख्मी हो गये जिनका हेल्थ सिटी अस्पताल कटंगी रोड़ जबलपुर में इलाज कराये, ठीक न होकर शाम लगभग 7 बजे पिताजी की मृत्यु हो गयी है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच सुरु कर दी है।


इस ख़बर को शेयर करें