नर्मदा जल से 151 ग्रामों की 32 हजार हैक्टेयर कृषि भूमि होगी सिंचित

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : अन्नदाता खेती को लाभ का धंधा बना सके जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके उसके लिए कृषको को फसल सिंचाई की पर्याप्त उपलब्धता हो सके इसके लिए बहोरीबंद विकासखंड के किसानों के लिए अच्छी खबर है!बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र के 146 गांव सहित कुल 151 गांव की 32 हजार हैक्टेयर भूमि की सिंचाई करने के लिए बहोरीबंद माइक्रो लिफ्ट इरीगेशन परियोजना की एजेंसी तय हो गई है।इसके निर्माण का जिम्मा गुजरात के बनासकांठा की कंपनी दिनेश चंद्र अग्रवाल इंफ्राकॉन को मिला है।जिसने एनवीडीए के द्वारा बुलाई गई 836 करोड़(जीएसटी रहित) निविदा को करीब 2 फीसदी कम 817 करोड़ 21 लाख रुपए में हासिल किया है। बाकी 5 निविदाकारो की दर इससे अधिक थी।लिहाजा टेक्निकल और फाइनेंस बिड की जांच के बाद सबसे कम दर को फाइनल कर दिया गया ।टेंडर की प्रक्रिया पिछले डेढ़ साल से चल रही थी।बीच में एक बार इसे निरस्त कर दिए जाने के बाद पूरा प्रोजेक्ट खटाई में पड़ता नजर आने लगा था।प्रोजेक्ट के मूर्त रूप ले पाने को लेकर लोगो में आशंका के साथ बेचैनी होने लगी थी।लेकिन क्षेत्रीय विधायक प्रणय पांडे ने हार नहीं मानी और इसके लिए कड़ी मशक्कत की।भोपाल में खुद फाइल आगे बढ़ाने के लिए बार बार नर्मदा भवन से लेकर सीएम आफिस की दूरी नापी।पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, सीएम डॉक्टर मोहन यादव, सांसद वीडी शर्मा  से लगातार सहयोग लेते रहे जिसका सुखद परिणाम मिला और एजेंसी तय होने के साथ योजना के मूर्तरूप लेने का रास्ता साफ हो गया।

विधानसभा चुनाव के समय मिली थी सौगात

बहोरीबंद माइक्रो लिफ्ट एरिगेशन परियोजना की सौगात विधानसभा चुनाव 2023 की आचार संहिता लगने से एक दिन पहले ही तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधायक प्रणय पांडेय की मांग पर दी थी ओर परियोजना का वर्चुअल भूमिपूजन भी किया गया!टेंडर प्रक्रिया विधानसभा व लोकसभा चुनाव की आचार संहिता मै लटक गईं!
लोकसभा चुनाव होते ही परियोजना को मूर्तरूप देने का काम किया गया!

32 हजार हैक्टेयर कृषि भूमि होगी सिंचित

एनवीडीए के कार्यपालन यंत्री सहज श्रीवास्तव ने बतलाया कि माइक्रो उदवहन सिंचाई परियोजना से बहोरीबंद विधानसभा के 151 ग्रामो मैं 32 हजार हैक्टेयर कृषि भूमि सिंचित होगी। योजना के तहत विधानसभा अंतर्गत स्लीमनाबाद, बहोरीबन्द व रीठी तहसील के 151 गाँवो मैं नर्मदा जल पहुचेंगा। माइक्रो उदवहन सिंचाई परियोजना का काम स्लीमनाबाद टनल की अप स्ट्रीम डहुली सलैया फाटक से शुरू होगा। डाउन स्ट्रीम में एक ओवर टैंक निर्मित कर पाइप लाइन विस्तारीकरण कर बहोरीबंद के कूडऩ जलाशय में नर्मदा जल गिराया जाएगा। कूडऩ जलाशय से 151 गांवों में आगे पानी पहुंचाने का कार्य होगा। कूडऩ जलाशय से आगे ग्राम इमलिया में पहाड़ पर ओवर टैंक, सिहुडी बाकल, केवलारी निपानिया व पहरुआ पहाड़ पर ओवर टैंक का निर्माण किया जाएगा। इन ओवर टैंकों से खेतों में कृषि सिंचाई के लिए पाइप लाइन विस्तारीकरण किया जाएगा। ढाई हेक्टेयर पर एक कनेक्शन निर्धारित किया जाएगा। कृषक स्प्रिंकलर के माध्यम से खेतों में सिंचाई कार्य करेंगे। इस योजना को विकासखंड के ग्राम जमुनिया से लेकर ग्राम पंचायत निमास तक पहुंचाया जाएगा। वही माइक्रो लिफ्ट एरिगेशन परियोजना कार्य से बहोरीबंद के पठार अंचल सहित अन्य गांवों में पेयजल संकट दूर हो जाएगा। कूडऩ जलाशय नर्मदा जल पहुंचते ही आगे जैसे कृषि सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता कराई जाएगी। उसी स्तर पर पेयजल आपूर्ति भी होगी। जिससे गांवों में पानी पीने का संकट दूर होगा!

क्षेत्रीय जनो ने जताया विधायक का आभार

विधायक प्रणय पांडेय शुक्रवार को क्षेत्रीय दौरे पर थे!
जहाँ बहोरीबंद विधानसभा के लोगो ने विधायक प्रणय पांडेय के भागीरथी प्रयास को धरातल पर लाने पर आभार जताया!
लोगों ने कहा कि आजादी के 77 वर्ष हो चुके है!
आजादी के बाद से ही पानी की समस्या से पठार अंचल जूझता रहा है!दशको पुरानी बहुप्रतिक्षित मांग आज पूरी हो गईं!

इनका कहना है- प्रणय पांडेय विधायक

बहोरीबंद विधानसभा की बहुप्रतिक्षित मांग माइक्रो लिफ्ट एरिगेशन परियोजना कार्य की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो गई!
गुजरात की कम्पनी को कार्य की जिम्मेदारी मिली है!अब जल्द ही कार्य शुरू होगा!
परियोजना के लिए 1105 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृति कर दी गई!


इस ख़बर को शेयर करें