30 हजार मिट्रिक टन धान परिवहन के फेर मे पड़ी खुले मैदान मे

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद- पश्चिमी विक्षोभ के चलते रविवार को सुबह से ही अचानक बदले मौसन व आसमान मैं काले बादलों के डेरो ने किसानों की चिंता बढ़ा दी!समर्थन मूल्य केंद्रों मैं धान की खरीदी जारी है।पानी गिरने के आसार के कारण खुले मैं रखे अनाज के भीगने की आशंका बनी हुई है!मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है!
रविवार को रुक- रुक कर हल्की बूंदा बांदी भी हुई!
जिससे किसान केंद्रों मे अपनी उपज को सुरक्षित रखने तिरपाल व पन्नी ढाकते नजर आये!बहोरीबंद विकासखंड के 26 खरीदी केंद्रों मैं अब तक 1 लाख 10 हजार 961 मिट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है, लेकिन मौसम को देखते हुये परिवहन की चाल सुस्त है क्योंकि अभी तक 80 हजार 983 मिट्रिक टन का ही परिवहन किया गया है ।30 हजार मिट्रिक टन धान अभी भी परिवहन के लिए खुले मैदान मे पड़ी हुई!साथ ही खरीदी के अंतिम दिनों मे  एसएमएस मिलने के बाद बड़ी संख्या मे अपनी उपज का विक्रय करने किसान उपज लेकर खरीदी केंद्र पहुँचे है।2 दिसंबर से धान खरीदी का काम शुरू हुआ, जो 23 जनवरी तक चलेगी ।लेकिन शुरुआत मैं सप्ताह भर केंद्र सुने रहे।उसके बाद से लगातार से केंद्रों मैं आवक बढ़ी है।

केंद्रों में नही पुख्ता इंतजाम-
रविवार को आसमान मे बादलो के डेरे के हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे किसानों को अपनी उपज बचाने का डर सताने लगा है।क्योंकि यदि बारिश हुई तो केंद्रों मैं धान को सुरक्षित रखने कोई इंतजाम नही है।इसको लेकर चितिंत है।क्योंकि पूर्व मे भी धान की खरीदी मैं अचानक बारिश से होने से सैकड़ो क्विंटल उपज भीग गई थी।जिससे व्यवस्था इंतजाम की पोल खुलकर सामने आ गई थी।इसके बावजूद विभागीय अधिकारियों के द्वारा पहले से व्यवस्था के इंतजाम नही किये गए!स्लीमनाबाद तहसील मैं तेवरी,स्लीमनाबाद, कौड़िया, पडरभटा, धरवारा, भूला व धूरी खरीदी केंद्र बनाए गये है।यहाँ परिवहन व्यवस्था ठीक है!वहीं बहोरीबंद तहसील के मढ़िया,केवलारी, इमलिया, सिहुडी, चाँदनखेड़ा, खमतरा मे परिवहन की सुस्त चाल है!
उपार्जन केंद्र मढ़िया मे 4741 मिट्रिक टन मे 2168 मिट्रिक टन,इमालिया मे 4487 मिट्रिक टन मे से 2330 मिट्रिक टन, खमतरा मे 4268 मिट्रिक टन मे 2182 मिट्रिक टन का ही परिवहन हुआ है!

इनका कहना है – पीयूष शुक्ला कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी

उपार्जन केंद्रों मे सभी पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश खरीदी प्रभारियों को दिए गए है!
शनिवार को भी उपज का परिवहन हुआ है!
अब खरीदी समाप्ति की ओर है!
बारिश से उपज को नुकसान न हो इसके लिए केंद्र प्रभारियों के द्वारा केंद्रों मे उपज को सुरक्षित किया गया है!
परिवहन व्यवस्था बढ़ाने को लेकर नान व वेयरहाऊसिंग कारपोरेशन के अधिकारियो से चर्चा की गईं है!

 


इस ख़बर को शेयर करें