गोसलपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही,बिना नंबर की 30 मोटरसाइकिलें जप्त
जबलपुर :पुलिस अधीक्षक जबलपुर संपत उपाध्याय के निर्देश पर थाना गोसलपुर पुलिस में आज सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। साथ ही इस अभियान के तहत 30 बिना नंबर की मोटरसाइकिलों को जप्त करते हुए पुलिस ने चलानी कार्यवाही की है।
यह है मामला
वहीं थाना प्रभारी गोसलपुर राजेन्द्र सिंह ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जप्त गाड़ियों पर चालानी कार्रवाई करते हुए समन शुल्क वसूला गया।साथ ही इस प्रकार की चेकिंग आगे भी जारी रहेगी, जिससे अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके और यातायात नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए।